नई दिल्ली: कहते हैं कि इंसान पहले बंदर हुआ करते थे और फिर धीरे-धीरे उनके शरीर में परिवर्तन हुआ. आपने भी कई बार बंदरों को इंसानों की नकल करते देखा होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर हूबहू इंसानों की तरह बैठकर प्लेट में खाना खा रहा है. पूरे तहजीब के साथ वह प्लेट से उठा-उठा कर खाना खाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
15 सेकंड वाले इस वीडियो को “chalobiharghume” नाम के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर साझा किया गया है. इस वीडियो में एक बंदर बड़े ही आराम से एक कुर्सी पर बैठकर प्लेट में परोसे खाना का मजा ले रहा है. प्लेट में चावल, दाल और सब्जी परोसा हुआ है. इसके अलावा एक कटोरी में दही भी रखी है. बंदर बड़े ही आराम से कभी दाल तो कभी चावल खाता दिखता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ऐसा लगता है शायद बंदर किसी और के लिए परोसे गए खाना का मजा ले रहा है.
इस वीडियो पर एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे कई मिलियन बार देखा गया है. इस वीडियो ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का भी ध्यान खींचा. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब एक दो आम मिल जाते तो मजा ही आ जाता. एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक-दो रोटी और ले लो. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझसे बेहतर उसके टेबल मैनर्स हैं.
यह भी पढ़े-
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…