Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा इंसानी शक्ल ये वाला बंदर, इसे देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा इंसानी शक्ल ये वाला बंदर, इसे देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

चीन की सोशल मीडिया में आजकल एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जू में रह रहे इस बंदर की अनोखी बात है कि इसकी शक्ल इंसाने से इतनी ज्यादा मिलती है कि लोग बोल रहे हैं कि ये क्या वाकई में बंदर है. इस रिपोर्ट में पढ़िए इस अनोखे बंदर को देखकर लोग क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Human faced monkey
  • March 22, 2018 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंगः चीन के एक जू का एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह फोटो एक बंदर का है जिसकी शक्ल इंसान से इतनी ज्यादा मिलती है कि एक बार को कई भी धोखा खा जाए कि यह वाकई बंदर है या बंदर के वेश नें कोई इंसान. दरअसल इस बंदर की आंखें और मुंह इंसानों से हूबहू मिलता है. जिससे इसे देखने के लिए वहां भीड़ उमड़ रही है.

जू में गए लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह वाकई बंदर है या बंदर के वेश में कोई इंसान घूम रहा है. ये बंदर चिड़ियाघर में आए आगंतुकों को खूब एक्सप्रेशन भी देता जिसके चलते यह और भी ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बच्चों से लेकर बड़े तक इसे देखने जू में पहुंच रहे हैं और साथ ही इस अनोखे बंदर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

चाइना की मीडिया में तो इस इंसान जैसे दिखने वाले बंदर का वीडियो तो खूब वायरल हो गया है. इंसान की शक्ल वाला ये बंद आजकर चाइनीज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इस बंदर की फोटो खूब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Video Viral: पिंजरे में शेर के साथ खेल रहे थे बच्चे, अचानक बच्ची पर हुआ हमला

Viral Video: जब जानवरों ने दिखाई इंसानियत, जान पर खेलकर बचाई दूसरे की जिंदगी

https://youtu.be/Nubc09jTW-M

 

Tags

Advertisement