Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • राम नाम पर झूमा बंदर, यूजर्स बोले- ‘भाई वीडियो ने दिन बना दिया’

राम नाम पर झूमा बंदर, यूजर्स बोले- ‘भाई वीडियो ने दिन बना दिया’

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन बंदरों की मस्ती और शरारतों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार एक बंदर भी हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर नाचता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर राम धुन सुनते ही मग्न नजर आता है. राम जी के […]

Advertisement
राम नाम पर झूमा बंदर, यूजर्स बोले- 'भाई वीडियो ने दिन बना दिया'
  • August 28, 2024 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इंटरनेट पर आए दिन बंदरों की मस्ती और शरारतों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार एक बंदर भी हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर नाचता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर राम धुन सुनते ही मग्न नजर आता है. राम जी के भजन पर उछल-उछल कर नाचने लगता है। इंटरनेट यूजर्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट में अपनी भावनाएं और भक्ति भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान राम और बंदरों का बहुत ही आत्मीय संबंध रहा है। श्री राम के वनवास के दौरान ही उनकी मुलाकात भगवान शिव के अवतार हनुमान से हुई थी। भगवान राम और हनुमान जी के रिश्ते को इस दुनिया में भक्त और भगवान के बीच के रिश्ते की मिसाल माना जाता है। ऐसे में जब लोग बंदर को राम धुन पर नाचते हुए देखते हैं, तो बंदर के साथ-साथ वो खुद भी मग्न हो जाते हैं।

भजन में मग्न हुआ बंदर

वीडियो में आप देख सकते है कि महिला भजन गा रही है। महिला के कंधे पर बंदर बहुत ही प्यार से बैठा है, जैसे वह उनके घर का ही सदस्य हो। बंदर भगवान श्री राम के भजन पर झूमता नजर आ रहा है। भजन सुनते-सुनते बंदर कभी मेज पर बैठ जाता है, तो कभी महिला की गोद में आ जाता है। महिला भी बड़े प्यार से उसे गोद में खिलाती है। लेकिन बंदर राम धुन में इतना मग्न हो जाता है कि वह महिला की गोद में उछल-कूद कर नाचने की कोशिश करने लगता है।

यूजर्स ने किया कमेंट

यह वीडियो ​एक्स प्लेटफॉर्म पर @moronhumor नाम के हैंडल ने @BesuraTaansane के हवाले से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- पता नहीं भगवान और भक्त किस रूप में मिलेंगे। स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। वहीं करीब 8 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर इसे भगवान के नाम की ताकत भी बता रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. दूसरे ने लिखा कि आंटी इसे कितने प्यार से खिला रही हैं. तीसरे यूजर ने कहा कि कलियुग में सिर्फ नाम का ही आधार है और ये नाम की ताकत है. चौथे यूजर ने लिखा कि खूबसूरत वीडियो! लेकिन ये बहुत जोखिम भरा है. बंदर रेबीज फैलाने के लिए बहुत कुख्यात होते हैं. इनसे दूरी बनाकर रखें.

Advertisement