नई दिल्ली: लोग आज के समय में सबसे अधिक काम अपने मोबाइल के जरिए ही निपटा लेते हैं। इसमें ऐप और इंटरनेट की सहायता से कई कामों को करना आसान हो गया है। वहीं लोग सोशल मीडिया ऐप का भी उपयोग करते है। जैसे-व्हाटस्एप को ही ले लीजिए। इस ऐप पर किसी से (अकेले या […]
नई दिल्ली: लोग आज के समय में सबसे अधिक काम अपने मोबाइल के जरिए ही निपटा लेते हैं। इसमें ऐप और इंटरनेट की सहायता से कई कामों को करना आसान हो गया है। वहीं लोग सोशल मीडिया ऐप का भी उपयोग करते है। जैसे-व्हाटस्एप को ही ले लीजिए। इस ऐप पर किसी से (अकेले या ग्रुप) चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल करते रहते हैं। इस स्थिति में यहां पर लोगों का काफी डाटा भी होता है, लेकिन जब किसी वजह से लोग अपना व्हाट्सएप का नंबर बदलते हैं तो उनके मन में ये डर होता है कि अब उनके डाटा का क्या होगा? ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि आप अपना बिना व्हाट्सएप का डाटा गवाएं मोबाइल नबर बदल सकते हैं। तो चलिए इसका नियम जानते है।
किसी न किसी वजह से कई बार लोगों को अपना व्हाट्सएप का नंबर बदलना पड़ता है। इस स्थिति में काफी आसान है और आप अपना बिना डाटा गवाएं ही इसे बदल सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रहे कि इसके लिए आपका मोबाइल नबंर ऑन हो क्योंकि इस पर ओटीपी आएगा।
व्हाट्सएप नंबर बदलने के लिए सबसे पहले ऐप की सेटिंग में जाना है। फिर अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। अब आगे चेंज नंबर के विकल्प पर क्लिक करें। फिर कुछ निर्देश आपको नजर आएंगे, उसे पढ़ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
फिर यहां अपना पुराना और नया नंबर दर्ज करने के बाद फिर से आगे बढ़ें। अब डिसीजन कंफर्मेशन का मैसेज आएगा, जहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने कॉन्टेक्ट नंबर्स को नोटिफाई करना चाहते हैं?
इस स्थिति में आप अपने अनुसार ऑल कॉन्टैक्ट, कॉन्टैक्ट आई हैव या कस्टम में से किसी विकल्प को चुन सकते हैं। फिर उसके बाद आपका व्हाट्सएप रिस्टार्ट हो जाएगा। नए नंबर के लिए आए ओटीपी को दर्ज करने पर आपका व्हाट्सएप नंबर बिना डाटा खोए ही बदल सकता है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव