Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुनिया का सबसे बड़ा जादुगर जो इंसान को बीच में से काटकर दूसरे इंसान में जोड़ देता है

दुनिया का सबसे बड़ा जादुगर जो इंसान को बीच में से काटकर दूसरे इंसान में जोड़ देता है

अमेरिका के क्रिस दुनिया के अकेले ऐसे जादूगर हैं जो इंसान को बीच में से काटकर जोड़ते हैं, लोगों को हवा में उड़ाते हैं, पानी पर चलाते हैं. इसके अलावा और भी ना जाने कितने ही अविश्वसनीय काम हैं जो क्रिस पलक झपकते ही कर देते हैं.

Advertisement
  • November 19, 2017 12:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: क्या आपने कभी जिंदा इंसान के दो टुकड़े देखे हैं? क्या आप किसी ऐसे इंसान के बारे में सोच सकते हैं जो हवा में उडता हो, पानी पर चलता हो और जो अपनी उंगली के एक इशारे पर किसी भी चीज को हवा में उड़ा दे? अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम आपको सपनों की कहानियां सुना रहे हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है. ऐसा हो रहा है और कैमरे के सामने हो रहा है. जी हां हम आपको कुछ ऐसा दिखाने जा रहे हैं जिसको देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल अमेरिका के जादूगर क्रिंस एंजल ये कारनामा रोज करते हैं. लोगों को उंगली से दो टुकड़ों में काटते हैं और फिर उन्हें दो टुकड़ों में कर देतें हैं लेकिन खून का एक कतरा भी नहीं निकलता. बाद में उन दो टुकड़ों को आपस में जोड़ भी देते हैं. क्रिस जब जादू दिखाते हैं तो लोग चिल्लाने लगते हैं लेकिन क्रिस को जानने वाले लोगों को पता है कि वो सिर्फ एक मैजिक ट्रिक है और कुछ भी नहीं.

क्रिस अमेरिका के रहने वाला हैं और लोगों को ऐसा ही जादू करके दिखाते हैं. क्रिस के कारनामों का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि क्रिस ना सिर्फ लोगों के जिस्म के दो हिस्से करते हैं बल्कि पानी पर चलते हैं. हवा में उड़ते हैं और हवा में ही गायब भी हो जाते हैं. क्रिस के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं. उनके वीडियो के व्यू करोड़ों में होती है. जिस तरह का जादू क्रिस करते हैं उसे देखकर आप भी मानने लगेंगे कि ये इंसान दुनिया का सबसे बेहतरीन जादूगर है. यहां देखें पूरा वीडियो

Tags

Advertisement