नई दिल्ली. अक्सर हम घर से निकलते वक्त मैचिंग जूतों और कपड़ों को लेकर परेशान होते हैं लेकिन एक ऐसा शख्स भी है जिसने सातों दिनों के लिए अपनी हर पगड़ी के मैचिंग की रॉल्स रॉयस कारखरीद ली. 90 की दशक के फैशन स्टोर Miss Attitude के फॉउंडर रूबन सिंह को पहले ‘British Bill Gates’ भी कहा जाता रहा है. भारतीय मूल के रूबन सिंह लंदन में रहने वाले एक सिख व्यापारी हैं. जहां एक अंग्रेज ने उनकी पगड़ी की खिल्ली उड़ाते हुए उन्हें चॉलेंज किया कि क्या वे हफ्ते के सातों दिनों के लिए अपनी पगड़ी के रंग के मैच की रॉल्स रॉयल प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन ये सभी गाड़ियां उनकी अपनी होनी चाहिए. ऐसे में चॉलेंज को स्वीकर करते हुए रूबन ने ये कर दिखाया और खरीद ली सातों रंगों की रॉल्स रॉयस.
विश्व के अमीरों में शामिल रूबन ने जितनी तेजी से ऊंचाईयां छुई उतना ही बुरा वक्त भी देखा. अपनी कंपनी Miss Attitude के स्टोर को उन्होंने 17 साल की उम्र में खोला था. अपने पिता का बिजनेस होते हुए भी उन्होंने इस नई कंपनी को खुद खड़ा किया और शुरुआती दिनों में 20- 20 घंटे काम किया. वे अपने दम पर जीना चाहते थे न कि अपने परिवारिक व्यापार के भरोसे. लेकिन इतना सब करने के बावजूद वे थमे नहीं उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार मिला परिणाम कम लग रहा था. तब उन्होंने नई कंपनी alldayPA शुरु की. हालांकि उन्हें उनके दूसरे बिजनेस alldayPA में बड़ा नुकसान हुआ. 11 मिलियन पॉउंड का कर्ज न चुका पाने के कारण साल 2007 में उनकी हालत दिवालिया हो गई. ऐसे में अपनी गलतियों से सीख लेते हुए वे फिर एक बेहतर व्यापारी के रूप में उभरे.
डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की तर्ज पर जियो कॉइन ला सकते हैं देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी!
शाहरुख खान के साथ देसी लुक में दिखीं सुहाना खान, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे फैन
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…