मैकडॉनल्ड के फ्रैंचफाइज में dimethylpolysiloxane कैमिकल का प्रयोग किया जाता है. साइंटिस्टों के अनुसार ये कैमिकल बाल उगाने में मददगार साबित होता है.
नई दिल्ली. गंजेपन को आम समस्या के रूप में देखा जाता है लेकिन इसके कारण अक्सर लोग अपना आत्मविश्वास खो देते हैं. खासकर अगर ये कम उम्र में हो. लोग इसके लिए कई तरह के इलाज अपनाते हैं जिनमें से कम ही ऐसा होता है कि कोई इलाज असरदार होने के साथ साथ थोड़ा किफायती भी हो. मर्दों के बालों को अक्सर उम्र के साथ झड़ते देखा जाता है. बहुत कम लोग ही अपने बालों के झड़ने के बाद उन्हें वापस उगा पाने में समर्थ होते हैं.
क्या आप जानते हैं कि मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज खाकर आपको गंजेपन से छुटकारा मिल सकता है. एक हालिया अध्ययन के अनुसार ये संभव है. जापान में योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी के स्टेमसेल रिसर्चर की एक टीम ने पाया है कि dimethylpolysiloxane नाम का कैमिकल बालों को उगाने में मदद करता है. ये कैमिकल मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज में भारी मात्रा में प्रयोग किया जाता है. दरअसल फ्राइज को कुरकुरा बनाने के लिए इस कैमिकल का प्रयोग किया जाता है. ये एक्सपेरीमेंट चूहों पर किया गया जिससे मालूम हुआ कि ये कैमिकल “hair follicle germs” पैदा करता है.
स्टेमसेल रिसर्चर की टीम के सदस्य प्रोफेसर जुनजी फुकूडा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये तकनीक इंसानों में बालों की समस्या को ठीक करने में कारगर होगी. बाल उगाने वाले इस कैमिकल dimethylpolysiloxane को जितनी मात्रा में मैकडॉनल्ड के फ्रेंचफाइज में प्रयोग किया जाता उसे अमेरिकी एफडीए द्वारा फिट बताया गया है. हालांकि अगर यह संभव है तो इस कैमिकल के डारेक्ट डोज पर भी विचार किया जा सकता है.
आखिर क्यों आते है सपने, वास्तविक जीवन पर क्या होता है इनका प्रभाव, जानिए यहां
सरकार की ये पॉलिसी लागू होने के बाद दिल्ली वालों को कबाड़ में बेचनी पड़ेगी अपनी गाड़ियां
https://www.youtube.com/watch?v=erJj_Mztxas&t=63s