नई दिल्ली. आज के सोशल मीडिया के जमाने में दूल्हा-दुल्हन भी ऑनलाइन ढूंढने का चलन है. पहले माता-पिता अपने पसंद से अपने बच्चों की शादी करवाते थे, इसके बाद लव मैरिज का दौर आया जहाँ लड़के-लड़की खुद एक-दूसरे को पसंद कर शादी करते थे. इसके बाद आया सोशल मीडिया का ज़माना, यानी आज का दौर […]
नई दिल्ली. आज के सोशल मीडिया के जमाने में दूल्हा-दुल्हन भी ऑनलाइन ढूंढने का चलन है. पहले माता-पिता अपने पसंद से अपने बच्चों की शादी करवाते थे, इसके बाद लव मैरिज का दौर आया जहाँ लड़के-लड़की खुद एक-दूसरे को पसंद कर शादी करते थे. इसके बाद आया सोशल मीडिया का ज़माना, यानी आज का दौर जब सोशल मीडिया पर शादी के लिए रिश्ते ढूंढे जाते हैं. कई ऐसी मैट्रिमोनियल साइट्स हैं जो शादी करवाती हैं. इसी कड़ी में एक लड़की का मैट्रिमोनियल विज्ञापन इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस लड़की ने अपने इश्तेहार में साफ़ लिखा कि मुझे इंजीनियर दूल्हा नहीं चाहिए, इसलिए कृपया इंजीनियर संपर्क न करें.
Future of IT does not look so sound. pic.twitter.com/YwCsiMbGq2
— Samir Arora (@Iamsamirarora) September 16, 2022
एक समय ऐसा था जब शादी के लिए लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को ज्यादा तवज्जो देते थे, परिवार वालों की ख़ास पसंद होती थी इंजीनियर दूल्हा, क्योंकि इंजीनियर न सिर्फ अच्छी कमाई करते हैं बल्कि उनके पास विदेश जाने का भी सुनहरा मौका रहता है. अक्सर आपने इंजीनीयर्स के विलायत जाने की बातें सुनी होगी. लेकिन, इसी बीच इस लड़की का इश्तेहार वायरल हो रहा है, जिसने शादी के लिए विज्ञापन तो दिया है लेकिन उसमें साफ़ दिख दिया है कि इंजीनियर दूल्हा नहीं चाहिए. इस विज्ञापन को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि समय के साथ लोगों के पसंद में भी बदलाव हुआ है, इसीलिए पहले जिस इंजीनियर को इतनी तवज्जो दी जाती थी अब उसी पर लिखा है कि इंजीनियर दूल्हा नहीं चाहिए. अब इससे तो साफ़ ज़ाहिर है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की डिमांड उतनी नहीं रह गई है, जितनी पहले हुआ करती थी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो इश्तेहार वायरल हो रहा है उसे समीर अरोरा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, इस विज्ञापन में लिखा है कि बिजनेस बैकग्राउंड से आने वाली एक सुंदर लड़की, जिसने एमबीए किया है, उसे एक दूल्हे की तलाश है, जो आईएएस/आईपीएस, कार्यरत डॉक्टर (पीजी) या एक ही जाति का उद्योगपति/व्यवसायी होना चाहिए, ध्यान रहें इंजीनियर संपर्क न करें.
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी