उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने 6 बार शादी की. शादी कराने के नाम पर वे इनसे एडवांस पैसे लेते थे और फिर शादी करवा देते थे। शादी के बाद लड़की को दुल्हन के रूप में ससुराल भेजा जाता था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश केबांदा जिले से ऐसे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने 6 बार शादी की. हालांकि युवती 7वीं शादी करने ही जा रही थी, लेकिन उसका भंडा फूट गया. बता दें ये युवती और कोई नहीं एक लुटेरी दुल्हन है, जो पहले ही कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. वहीं इस काम में वे अकेली नहीं बल्कि इनका पूरा गैंग शामिल है, जो शादी के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं.
हालांकि पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार लिया हैं, जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. यह गिरोह अविवाहित पुरुषों को शादी का झांसा देकर पहले उनसे पैसे ऐंठता था और फिर शादी के बाद दुल्हन नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। यह मामला तब सामने आया जब बांदा के देहात थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि शादी कराने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में मिले इनपुट्स के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा।
गिरोह के सदस्य पहले ऐसे व्यक्तियों की तलाश करते थे जिनकी शादी नहीं हुई हो। शादी कराने के नाम पर वे इनसे एडवांस पैसे लेते थे और फिर शादी करवा देते थे। शादी के बाद लड़की को दुल्हन के रूप में ससुराल भेजा जाता था। ससुराल में कुछ दिन बिताने के बाद, मौका पाकर दुल्हन घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी।
पुलिस पूछताछ में गिरोह की एक महिला सदस्य ने खुलासा किया कि उसने अब तक छह पुरुषों से शादी की है। गिरोह का काम सिर्फ शादी के नाम पर ठगी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि वे लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते थे। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और सुनियोजित तरीके से लोगों को ठग रहा था। पुलिस की जांच में पता चला कि यह गिरोह कानपुर से संचालित होता था। शिकायत मिलने के बाद इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और ठगी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में गंगा स्नान के वक़्त हुआ बड़ा हादसा, 2 नाबालिग बच्चे नदी में डूबे