नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई वायरल फूड ब्लॉगिंग के वीडियो देखे होंगे जिसमें वह आपको उस जगह के खाने से रूबरू कराते हैं जहां का खाना या तो सस्ता होता है या फिर स्वाद में काफी अच्छा होता है। इतना ही नहीं वहां खाना परोसने वाले लोग आपसे काफी अच्छे तरीके से […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई वायरल फूड ब्लॉगिंग के वीडियो देखे होंगे जिसमें वह आपको उस जगह के खाने से रूबरू कराते हैं जहां का खाना या तो सस्ता होता है या फिर स्वाद में काफी अच्छा होता है। इतना ही नहीं वहां खाना परोसने वाले लोग आपसे काफी अच्छे तरीके से बातचीत करते नजर आते हैं। ऐसे वीडियो देखने के बाद लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि क्या वाकई ऐसा सच में है। परंतु इस बार इससे कुछ अलग देखने को मिला है। जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार और फूड ब्लॉगर के बीच बहस होती दिखाई दे रही है और दुकानदार ‘ फूड ब्लॉगर से कुछ गुस्से में बातचीत करता दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक फूड ब्लॉगर एक दुकान पर जाता है। वहां पहुंचने के बाद वह खाना परोसने वाले दुकानदार से बातचीत करने लगता है। वह उस दुकानदार से बातचीत के दौरान उसको 100 रुपये देते हुए पूछता है कि एक प्लेट लगाओ और आपकी प्लेट कितने की है। इस पर दुकानदार कहता है कि एक प्लेट यूट्यूबर के लिए जीएसटी के साथ 2000 रुपये की है। इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दुकानदार कुछ गुस्से में दिखाई दे रहा है। इसके बाद युवक फिर से दुकानदार से पूछता है कि खाने में क्या देते हो, इस बात पर दुकानदार फूड ब्लॉगर को गुस्से में खाना देता है और अपने पैसे काटकर लौटा देता है। इतना होने के बाद एक बार फिर वह दुकानदार से पूछता है कि कितने के प्लेट हैं तो दुकानदार उसे बताता है कि एक प्लेट की कीमत 60 रुपये है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट कर के एक शख्स ने लिखा है कि लोगों को फूड ब्लॉगर ने सच में काफी परेशान किया हुआ है। इसके अलावा एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि फूड ब्लॉगर नहीं होते तो आपके ये वीडियो सामने नहीं आते। हालांकि ये वीडियो कहां का है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
Kalesh b/w Manoj bhai and Food vlogger pic.twitter.com/6eplyR2jpk
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 28, 2024
Also Read…
वाह रे दीदी! लड़की ने बाइक रोकने के लिए अपनाई ऐसी तकनीक, लोगों ने पीट लिया अपना सर