Advertisement

Mangalsutra: भैंस निगल गई दो लाख का सोना, डॉक्टर ने पेट काटकर निकाला

मुंबई: महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक भैंस ने दो लाख रुपये का मंगलसूत्र निगल लिया. भैंस के मंगलसूत्र निगलने के बाद उसका दो घंटे का लंबा ऑपरेशन चला, जिसके बाद मंगलसूत्र को निकाल लिया गया. इस घटना को सुनने वाले गांव के सभी लोग […]

Advertisement
Buffalo swallowed gold worth two lakhs
  • October 2, 2023 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक भैंस ने दो लाख रुपये का मंगलसूत्र निगल लिया. भैंस के मंगलसूत्र निगलने के बाद उसका दो घंटे का लंबा ऑपरेशन चला, जिसके बाद मंगलसूत्र को निकाल लिया गया. इस घटना को सुनने वाले गांव के सभी लोग हैरत में पड़ गए।

आपको बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक गांव की है, जहां महिला ने रात के समय में सोने से पहले अपना मंगलसूत्र उतारकर प्लेट में रख दिया. अगले दिन महिला ने देखा कि जिस प्लेट में उसका मंगलसूत्र रखा था उसी प्लेट में चारा डालकर उसने भैंस को दे दिया. वहीं भैंस ने चारे के साथ मंगलसूत्र निगल लिया।

ऑपरेशन के बाद निकला मंगलसूत्र

कुछ देर बाद महिला को जब पता चला कि उसका मंगलसूत्र गायब है. बाद में उसे याद आया कि उसने मंगलसूत्र को प्लेट में रखा था और उसने उसी प्लेट से चारा भी खिलाया है. इसके बाद भैंस की सर्जरी कराई गई, जिसके बाद ऑपरेशन से 25 ग्राम का मंगलसूत्र निकाला गया. इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी बालासाहेब कौंदाने ने बताया कि मेटल डिटेक्टर से पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है. जिसके बाद दो घंटे ऑपरेशन चला, जिसमें करीब 65 टांके आए और मंगलसूत्र निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement