• होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़की के बैक पार्ट पर ग़लत तरीके से टच किया शख्स, फिर भी नहीं चिल्लाई, वीडियो वायरल

लड़की के बैक पार्ट पर ग़लत तरीके से टच किया शख्स, फिर भी नहीं चिल्लाई, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: अभी के समय देश हो या फिर विदेश क्राइम बढ़ते ही जा रहा है. जिस वजह से महिला का सड़क पर निकलना आसुरक्षित हो चुका हैं. वहीं इस समय भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक लड़की का बैक छु रहा है.   संबंधित खबरें बनारस में […]

A man touched a girl's back inappropriately, but she did not scream, video goes viral
inkhbar News
  • September 9, 2024 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: अभी के समय देश हो या फिर विदेश क्राइम बढ़ते ही जा रहा है. जिस वजह से महिला का सड़क पर निकलना आसुरक्षित हो चुका हैं. वहीं इस समय भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक लड़की का बैक छु रहा है.

 

शख्स खड़ा है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़की सामान खरीद रही है और उसकी के बगल में एक शख्स खड़ा हुआ है. वहीं वो शख्स लड़की के धीरे-धीरे पास जाता है और फिर उसके बैक पर अपना हाथ टच करता है. वहीं जब आप वीडियो को गौर से देखियेगा, तो पता चलेगा कि लड़की को एहसास होता कि उस शख्स का हाथ बैक में सट रहा है. फिर लड़की थोड़ा घसक जाती है.

 

 

साइड हट जाती है

 

हालांकि उसके बाद शख्स वहां से निकल जाता है. अब जरा सोचिये लड़की चिल्लाती भी नहीं है. वहीं अगर यह घटना जादा हो जाता तो क्या होता. लड़की सिर्फ साइड हट जाती है. वहीं अगर लड़की उसको डांटती, तो शायद वो शख्स ऐसी हरकत करने के बारे में फिर नहीं सोचता.

 

ये भी पढ़ें: ये लो… मुस्लिम लड़कियों का रजिस्टर मैरिज के नाम पर धर्म परिवर्तन, कौन डाल रहा है दरार