'मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालना' हिंदी की बहुत प्रसिद्ध कहावत है, जिसका मतलब होता है खुद को मुसीबत में डालना।
Viral Video: ‘मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालना’ हिंदी की बहुत प्रसिद्ध कहावत है, जिसका मतलब होता है खुद को मुसीबत में डालना। लेकिन, कुछ लोग इस कहावत को सच में करके दिखा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मधुमक्खी के छत्ते में सिर और हाथ डालकर दर्द भरे गाने गा रहा है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर “akashgihar47” नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मधुमक्खियों के छत्ते के नीचे खड़ा होकर बॉलीवुड के सैड सॉन्ग गा रहा है। उसके सिर पर ढेर सारी मधुमक्खियां भिनभिना रही हैं। युवक की आंखें सूजी हुई हैं और वह दर्द में गाना गा रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और इसे कई लोगों ने शेयर भी किया है। हजारों लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “लड़की ने ऐसा काटा है कि अब भाई को मधुमक्खी तक नहीं काट रही है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बड़े हिम्मत वाले हो भाई।” तीसरे यूजर ने लिखा, “आशिक तो बहुत देखे मगर ऐसा दिलजला पहली बार देख रहा हूं।” चौथे यूजर ने नाराज होकर पूछा, “भाई तुम्हारा सपना टूटा है तो मधुमक्खियों का घर क्यों तोड़ रहा है?” पांचवे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “भाई मुंह बंद कर ले, वर्ना मधुमक्खी मुंह में चली जाएगी।”
कुछ यूजर्स ने पूछा कि बाद में क्या हुआ, तो कई लोगों ने पूछा कि पार्ट-टू कब आने वाला है? इस वीडियो ने लोगों को हंसाया भी और सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि लोग अपने गम को भुलाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शिव तांडव में नटराज के पैरों के नीचे कौन सा दानव है?