Inkhabar logo
Google News
ठेले पर खुले में शख्स बेच रहा Maggi Noodles, लोगों ने जताई चिंता

ठेले पर खुले में शख्स बेच रहा Maggi Noodles, लोगों ने जताई चिंता

नई दिल्ली। वैसे तो आपने कई बार राह चलते रेहड़ी-पटरी वाले के ठेले पर कई सारी खाने- पीने की चीज़ों की बिक्री होते हुए देखा ही होगा। ये लोग अक्सर खाने पीने की चीज़ें खुले में बेच रहे होते हैं जिसके कारण रास्ते की सारी धूल-मिट्टी इन खाद्य पदार्थों पर पड़ती रहती है। इन दिनों बाजार में इन्हीं ठेलों पर टूटे हुए सूखे मैगी नूडल्स (Maggi noodles) बेचने का अनोखा तरीका देखा जा रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके प्रति चिंता जताई है।

ठेले पर मैगी-पास्ता बेचने का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Chatore_Broothers नाम के एक अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसमें मैगी और पास्ता के खुले पैकेट बेचने के अजीब तरीके को दिखाया गया है। वीडियो में विक्रेता को भीड़ के बीच अपने ठेले को धकेलते, मैगी के कुछ हिस्सों को टेस्टमेकर पैकेट के साथ पॉलिथीन बैग में पैक करते और तौलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि किस-किस को रात के 1 बजे वाली मैगी, किस-किस को अपने कॉलेज की कैंटीन वाली मैगी, किस-किस को पहाड़ों वाली मैगी, किस-किस को याद आ गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CHATORE_BROOTHERS (@chatore_broothers)

लोगों ने जताई चिंता

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से अबतक इसे 42 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने खुले मैगी नूडल्स की आलोचना करते हुए इसे एक्सपायर्ड मैगी होने की संभावना जताई है। वहीं स्वच्छता कारक पर प्रकाश डालते हुए, एक यूजर ने लिखा, धूल का स्वाद मुफ़्त है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट में पूछा, फ़ैक्टरी का कचरा या एक्सपायर हो गया? जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, सावधान! एक्सपायर्ड मैगी।

हालांकि, सोशल मीडिया के एक अन्य वर्ग ने अपनी अलग राय दी है। जिसमें से एक ने कहा कि दोस्तों मैगी कभी एक्सपायर नहीं होती। नेस्ले ने अपनी वेबसाइट पर यह लिखा है। एक्सपायर्ड मैगी खाने से आप बीमार नहीं पड़ेंगे, बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि मसाले पुराने हो जाने के कारण स्वाद कम हो जाएगा। लेकिन, एक बार फिर यह आदमी खुलेआम मैगी बेच रहा है और ये वायुरोधी नहीं है। इसलिए, यह कुछ समय में खराब हो सकता है।

Tags

Expired Maggifood videoinkhabarmaggimaggi noodlesman selling Maggi noodles on street cartman selling open packets of Maggi noodlesnoodlesStreet vendor selling open packets of Maggitrending videoViral videoviral video of maggi
विज्ञापन