दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कुत्ते बेली डांस करते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कुत्ते एक कमरे में खड़े हैं. कुत्तों में से एक की कमर के चारों ओर बेली डांस स्कार्फ बंधा हुआ है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें अक्सर हम बड़ी संख्या में जानवरों के वीडियो देखते हैं. इन वीडियो में कभी कुछ खूंखार जानवर दूसरे जानवरों का शिकार करते नजर आते हैं तो कभी जानवर एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आते हैं. वहीं ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल जाते हैं. इसी बीच दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कुत्ते बेली डांस करते हुए दिख रहे हैं.
वहीं इस वीडियो को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है और मजेदार कमेंट भी कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कुत्ते एक कमरे में खड़े हैं. कुत्तों में से एक की कमर के चारों ओर बेली डांस स्कार्फ बंधा हुआ है। गाना बजते ही एक कुत्ता हिलने लगता है जिससे ऐसा लगता है मानो वे बेली डांस कर रहे हों. दूसरे कुत्ते को देखकर वह भी वैसा ही करने लगता है। इस वीडियो में कुत्तों का बेली डांस इस वक्त इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @pankaj_music_uk15 ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक सात मिलियन से ज्यादा व्यूज और दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
वहीं साथ ही कई यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. यूजर ने कमेंट में लिखा है कि काले कुत्ते को भी बेल्ट देनी चाहिए थी. वहीं दूसरे ने लिखा कि काले कुत्ते को भी बेल्ट देनी चाहिए थी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत.’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘मालकिन ने ये सिखाया होगा.’ इसी बीच हाल ही में कुछ कुत्तों के कई मजेदार वीडियो वायरल हुए हैं, एक वीडियो में कुत्ता अपने मालिक के आंगन में डांस करता नजर आया, तो वहीं दूसरे वीडियो में कुत्ता सड़क पर एक बच्चे के साथ डांस करता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: दलित बच्चों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान