एएनआई के अनुसार एक राह चलता युवक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ जाता है. लेकिन बावजूद इसके वो डंपर की टक्कर से एक ओर जा गिरता है और इस तरह वो बाल बाल बच जाता है. ये घटना और वीडियो हालोल-पावागढ़ राजमार्ग की बताई जा रही है. डंपर, गुजरात
गांधीनगर. कहते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोए. यानि जिसकी रक्षा भगवान करता है, उसे कोई नहीं मार सकता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आ रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एक राह चलता युवक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ जाता है. लेकिन बावजूद इसके वो डंपर की टक्कर से एक ओर जा गिरता है और इस तरह वो बाल बाल बच जाता है. ये घटना और वीडियो हालोल-पावागढ़ राजमार्ग की बताई जा रही है.
इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इससे पहले 18 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक बच्चा कार की चपेट में आने के बावजूद बच जाता है. दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देने वाले इस 1 मिनट 59 सेकेंड के इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक घर से निकल कर एक बच्चा गाड़ी के सामने बैठा है तभी कुछ देर बाद घर से शख्स निकलता और गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा देता है. जल्दबाजी में होने कारण उसका ध्यान सामने बैठे बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाता और उसके ऊपर से गाड़ी निकाल देता है.
#WATCH Man makes a narrow escape after being hit by a dumper on Halol-Pavagadh highway in #Gujarat‘s Godhra (20.02.18) pic.twitter.com/fmnqd0IYnJ
— ANI (@ANI) February 22, 2018
घर के बाहर खड़े लोगों के ये मंजर देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाते हैं वे तो बस भगवान से बच्चे की सलामती की प्रार्थना ही कर रहे होंगे. लेकिन बच्चे के ऊपर से गाड़ी गुजर जाने के बाद भी उसके एक खरोंच नहीं आई जो वाकई किसी चमत्कार के कम नहीं था. बच्चे के कार के नीच आने के बाद भी एक खरोंच न आने का यह वीडियो बाकई में यह दर्शाता है कि जाको राखे साइयां….
जाको राखे साइयां…OMG ऊपर से कार निकल जाने के बाद भी इस बच्चे को नहीं आई कोई खरोंच, देखें वीडियो
घनघोर अकेलों के लिए खुशखबरी, सेक्स डॉल कराएगी एन्जॉय और करेगी घर का काम
https://youtu.be/79_zCfbranM