नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। कभी ऊंची इमारत से लटककर वीडियो बनाते हैं तो कभी चलती ट्रेन के दरवाजे पर खतरनाक स्टंट करते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बेवकूफी से खुद का हाथ जला बैठता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महंगी पोर्शे 718 केमैन (Porsche 718 Cayman) कार नजर आती है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। वीडियो में दिखता है कि सड़क पर खड़ी इस गाड़ी के पीछे एक शख्स खड़ा है, जो सिगरेट जलाने के लिए उसे कार के एग्जॉस्ट के पास ले जाता है। कार के अंदर बैठा ड्राइवर गाड़ी को तेज स्पीड में रफ्तार देता है, जिससे एग्जॉस्ट से आग निकलती है। लेकिन सिगरेट जलने के बजाय, आग उस शख्स के हाथ पर लग जाती है। जैसे ही उसे जलन महसूस होती है, वो तुरंत अपना हाथ पीछे खींच लेता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर asad_khan165 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगली बार मुंह से ट्राई करना भाई।” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “इसके पास माचिस खरीदने के पैसे नहीं हैं।” किसी ने लिखा, “फिजिक्स की क्लास जाना था,” तो एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा, “सिगरेट को तो कुछ नहीं हुआ, मगर हाथ जरूर जल गया।”
रील्स बनाने के चक्कर में लोग अपनी सुरक्षा और समझदारी को भूल जाते हैं। ऐसे स्टंट न केवल खतरनाक होते हैं बल्कि गलत संदेश भी देते हैं। ये वीडियो इस बात का उदाहरण है कि कैसे बिना सोचे-समझे कुछ नया करने की कोशिश में लोग खुद को नुकसान पहुंचा बैठते हैं।
ये भी पढ़ें: बीयर को अलग फ्लेवर देने वाला पौधा और जानिए कैसे बदलता है उसका स्वाद
ये भी पढ़ें: टॉयलेट में छिपे सांप ने किया हमला, घर के मालिक के अंडकोष पर काटा, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…