नई दिल्ली : फैमिली ट्रेडिशन के खातिर इस शख्स ने अपने जीवन में एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 शादियां की है. पेशे से किसान इस व्यक्ति के घर में 50 से ज्यादा सदस्य रहते हैं. 50 से अधिक सदस्यों के परिवार का ये मुखिया है जिसकी कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्या है 50 सदस्यों वाले इस घर और इसके मुखिया की कहानी आइए जानते हैं.
ये मामला केन्या का है. जहां के किसुमु में 77 साल के एंड्रयू ओउमा रहते हैं जिनकी सात पत्नियां हैं. एंड्रयू पेशे से किसान हैं और उनके परिवार में 50 से ज्यादा सदस्य हैं. एंड्रयू के परिवार की बात करें तो इसमें 30 बच्चे, 16 पोते-पोती और तीन परपोते-परपोती शामिल हैं. एंड्रयू की पहली शादी साथ 1966 में हुई थी जब उनकी उम्र 18 साल की थी.
एंड्रयू ने शादी करना उनके कल्चर का हिस्सा बताया है. ऐसा करके वह खुद को बतौर पुरुष संपूर्ण महसूस करते हैं और एक से ज्यादा शादी करने का ट्रेडिशन उनकी मां ने ही शुरू किया था. वह बताते हैं कि उनकी मां अपने परिवार में छठे नंबर की पत्नी थीं. अपने मां को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने शादी की. इस तरह उनके परिवार का एक से अधिक शादी करने का ट्रेडिशन ज़िंदा है.
हालांकि, ज्यादा शादी करने की वजह से एंड्रूयू को कई लोगों द्वारा आलोचना का शिकार भी होना पड़ता है. लेकिन वह याद दिला देते हैं कि ज़्यादा शादी करना उनके ट्रेडिशन का ही हिस्सा है. एंड्रयू बताते हैं कि वह अपनी सभी पत्नियों को खुश रखने की कोशिश करते हैं. वह अपनी सभी पत्नियों को जमीन दे चुके हैं ताकि वह वहां घर बना सकें. इतना ही नहीं एंड्रयू ने अपने बच्चों को भी अलग-अलग जमीन दी है. बच्चों की शिक्षा को लेकर भी वह काफी जागरूक रहते हैं और सभी बच्चों की पढ़ाई पर जोर देते हैं. इतना ही नहीं अपने इलाके में वह लोगों की काउंसिलिंग भी करते हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम युवक कह रहा है कि ये लोग एक बिलाल…
लोगों को आपने अक्सर शादी , जन्म दिन या कोई जश्न के दौरान अपनी खुशी…
इस्कॉन के जनरल सेक्रेटरी चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा कि हमारे संगठन को बदनाम…