Advertisement

मांस के टुकड़े ने ली जान, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

नई दिल्ली : अगर आप भी नॉनवेज खाने के बहुत शौकीन हैं तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत है. हाल ही में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला है जहां मांस के एक टुकड़े ने युवक की जान ले ली. दरअसल, मार्टिन नामक शख्स लंच के लिए एक होटल में गया था. यहां खाना […]

Advertisement
  • August 16, 2022 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अगर आप भी नॉनवेज खाने के बहुत शौकीन हैं तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत है. हाल ही में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला है जहां मांस के एक टुकड़े ने युवक की जान ले ली. दरअसल, मार्टिन नामक शख्स लंच के लिए एक होटल में गया था. यहां खाना खाते समय उसके गले में एक मांस का टुकड़ा आकर फंस गया. इस टुकड़े से शख्स का दम घुटने लगा और फिर उसे हॉस्पिटल लेकर जाय गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मार्टिन का दम पूरी तरह घुट जाने से उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बाहर खाने गया था शख्स

इस पूरे मामले की जांच की गई जिसके बाद इसका एक समाधान भी निकाला गया है. दरअसल ये पूरा मामला ब्रिटेन के हेलवुड का है. जहां 26 वर्षीय मार्टिन पीटर वीयर, हेलबैंक के मर्सी व्यू पब्लिक हाउस में लंच करने गए थे. खाना खाते समय एक मीट का टुकड़ा उनके गले में आकर फंस गया. जब मार्टिन को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो उन्हें पास ही के विस्टन हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन बहुत कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस पूरी घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. मामले की कानूनी जांच की गई है.

ये है असल वजह

15 अगस्त के दिन सेफ्टन कोरोनर कोर्ट में घटना की सुनवाई हुई जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि मार्टिन एक मेडिकल कंडीशन से पीड़ित हैं. दरअसल इस कंडीशन की वजह से ही उसे खाना निगलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. जांचकर्ता जोहाना थॉम्पसन ने कहा, दम घुटने की यह घटना अनुमानित या इरादतन नहीं थी. इसलिए इसे हर लिहाज से एक दुर्घटना ही कहा जाएगा. 10 अप्रैल 2022 की इस घटना में मार्टिन खाना खाने के लिए घर से बाहर गए थे, वहीं मीट के एक पीस की वजह से उनका दम घुटने से मौत हो गई. एंबुलेंस सर्विस को मौके पर बुलाया गया था. लेकिन जांच के बाद पता चला कि 26 साल के मार्टिन को हार्ट अटैक आया है. जिसके थोड़े समय बाद ही मार्टिन की मौत हो गई.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement