नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की बहादुरी ने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो अपहरणकर्ता एक स्कूली लड़की को किडनैप करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक अनजान शख्स मौके पर पहुंच जाता है और लड़की को बचा लेता है.
वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश एक स्कूली छात्रा को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच एक युवक तेजी से दौड़ता हुआ आता है और लड़की को बचाने में कामयाब हो जाता है. हालांकि, वीडियो से यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कब और कहां की है. इस साहसिक कदम के बाद इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. अब तक इसे 2.25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Mens are brave 🗿🔥 pic.twitter.com/lushWAY0EM
— Harsh (@harshch20442964) January 14, 2025
वहीं लोग इस युवक की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हमें ऐसे लोगों पर गर्व है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं.” वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस बहादुर शख्स को हीरो बताया है. हालांकि, वीडियो कब का है और कहां का है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की ओर से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: महिला ने कैब ड्राइवर के साथ की गाली गलौज, दूसरी कैब बुक कर लीजिए, वीडियो हुआ वायरल