नई दिल्ली, Mahindra Jeep In 12,421 Rupees आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया साझा करने को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने ग्रुप्स के जीप की कीमत से सभी को चौका दिया है. जहां एक प्रचार में उनके ग्रुप की जीप की कीमत केवल 12,421 बताई जा रही है.
आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में गुद ओल्ड डेज को याद किया है यानि अच्छे पुराने दिन. पुराने दिनों को उन्होंने अच्छा इसलिए बताया है क्योंकि उस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप्स की जीप की कीमत केवल 12 हज़ार रूपए थी. ये प्रचार एक अखबार का है जो 1960 के दौर में छपा था. प्रचार में लिखा है की जीप कीमत घटी! महिंद्रा एंड महिंद्रा को विलीज मॉडल सीजे 3बी जीप के दाम में तत्काल प्रभाव से 200 रुपये की कमी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. जहां नयी कीमत 12,421 रूपए है.
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिख, ‘एक अच्छे दोस्त जिनका परिवार हमारे साथ सालों से डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है ने ये प्रचार अपने आर्काइव से निकाला है. वे अच्छे पुराने दिन जब कीमतों के आगे बढ़ने सही थी.’ उनकी इस पोस्ट पर अब सोशल मीडिया यूज़र्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘क्या इस समय भी इसी कीमत पर जीप अवेल करवा ‘ एक अन्य यूज़र ने लिखा, सर 12 हज़ार की कीमत में हमारे लिए थार ही बुक कर दीजिये.
यह भी पढ़ें :
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो लड़कियों के बीच की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल…
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…