Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Mahindra Jeep In 12,421 Rupees : 200 रूपए की छूट पर 12,421 में महिंद्रा की जीप, साझा किया ट्वीट

Mahindra Jeep In 12,421 Rupees : 200 रूपए की छूट पर 12,421 में महिंद्रा की जीप, साझा किया ट्वीट

Mahindra Jeep In 12,421 Rupees  नई दिल्ली, Mahindra Jeep In 12,421 Rupees  आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया साझा करने को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने ग्रुप्स के जीप की कीमत से सभी को चौका दिया है. जहां एक प्रचार में उनके ग्रुप की जीप की […]

Advertisement
Mahindra Jeep In 12,421 Rupees : 200 रूपए की छूट पर 12,421 में महिंद्रा की जीप, साझा किया ट्वीट
  • March 6, 2022 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mahindra Jeep In 12,421 Rupees 

नई दिल्ली, Mahindra Jeep In 12,421 Rupees  आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया साझा करने को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने ग्रुप्स के जीप की कीमत से सभी को चौका दिया है. जहां एक प्रचार में उनके ग्रुप की जीप की कीमत केवल 12,421 बताई जा रही है.

1960 का प्रचार बना ‘गुड ओल्ड डेज’

आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में गुद ओल्ड डेज को याद किया है यानि अच्छे पुराने दिन. पुराने दिनों को उन्होंने अच्छा इसलिए बताया है क्योंकि उस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप्स की जीप की कीमत केवल 12 हज़ार रूपए थी. ये प्रचार एक अखबार का है जो 1960 के दौर में छपा था. प्रचार में लिखा है की जीप कीमत घटी! महिंद्रा एंड महिंद्रा को विलीज मॉडल सीजे 3बी जीप के दाम में तत्काल प्रभाव से 200 रुपये की कमी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. जहां नयी कीमत 12,421 रूपए है.

महिंद्रा ने लिखी ये बात

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिख, ‘एक अच्छे दोस्त जिनका परिवार हमारे साथ सालों से डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है ने ये प्रचार अपने आर्काइव से निकाला है. वे अच्छे पुराने दिन जब कीमतों के आगे बढ़ने सही थी.’ उनकी इस पोस्ट पर अब सोशल मीडिया यूज़र्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘क्या इस समय भी इसी कीमत पर जीप अवेल करवा ‘ एक अन्य यूज़र ने लिखा, सर 12 हज़ार की कीमत में हमारे लिए थार ही बुक कर दीजिये.

यह भी पढ़ें :

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध पर पहली बार पुतिन ने जारी किया बयान

Examination will be Held in Prayagraj, Lucknow : पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 मार्च को

 

Advertisement