Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महाकुंभ का ध्वज फहराकर 13,000 फीट की ऊंचाई पर रचा इतिहास, देखें वीडियो

महाकुंभ का ध्वज फहराकर 13,000 फीट की ऊंचाई पर रचा इतिहास, देखें वीडियो

महाकुंभ एक और खास वजह से चर्चा में है जो है अनामिका शर्मा की स्काईडाइविंग। दरअसल, अनामिका शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का झंडा फहराकर नया रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
Mahakumbh of History created by hoisting the flag of at a height of 13,000 feet, watch video
  • January 14, 2025 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: महाकुंभ महोत्सव आज 13 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है. 45 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 26 फरवरी मकर संक्रांति के दिन समाप्त होगी. महाकुंभ हमेशा से ही लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता रहा है लेकिन इस बार महाकुंभ एक और खास वजह से चर्चा में है जो है अनामिका शर्मा की स्काईडाइविंग। दरअसल, अनामिका शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का झंडा फहराकर नया रिकॉर्ड बनाया है. ये एक साहसिक कदम था, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह रिकॉर्ड 8 जनवरी को बैंकॉक में लिया गया था.

 

तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था. महाकुंभ के इस ‘ध्वजारोहण’ वीडियो को भारतीयों ने गौरव और श्रद्धा के साथ सराहा है. वीडियो में लोग अनामिका के गौरव, वीरता और महाकुंभ के प्रति समर्पण को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘अनामिका का स्काइडाइविंग स्टंट वाकई प्रेरणादायक और बहादुरी का प्रदर्शन है।

महाकुंभ शुरू हो गया है

13 जनवरी पौष पूर्णिमा से महाकुंभ शुरू हो गया है. इसे महाकुंभ की शुरुआत माना जाता है. यह पर्व 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन ‘शाही स्नान’ के साथ संपन्न होगा. अनामिका शर्मा का स्काइडाइविंग और ऊंचाई से महाकुंभ का झंडा फहराने का यह वीडियो भारतीयों के लिए गर्व का क्षण बन गया है।

ये भी पढ़ें: बुलेट की स्पीड से आई कार और हवा में उड़े दो लोग, रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो


Advertisement