नई दिल्ली: महाकुंभ मेले में देश-विदेश से लोग आ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी कई लोग इसे वायरल कर रहे हैं. महाकुंभ में दुबई के शेख की वेशभूषा में एक कंटेंट क्रिएटर ने कुछ ऐसा किया कि वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुछ साधुओं ने युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई और फिर कुछ लोगों ने उस पर हाथ भी बरसाए.

दोस्तों के साथ महाकुंभ में आया

मामला तब सामने आया जब राजस्थान का रहने वाला एक युवक शेख का हुलिया पहनकर अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में आया। उन्होंने थोबे (अरबी पारंपरिक पोशाक) पहना हुआ था और मेला क्षेत्र में घूमकर श्रद्धालुओं से मिल रहे थे। हालांकि, इस दौरान वह खुद को ‘शेख प्रेमानंद’ बता रहा था। हालांकि, इस दौरान वह खुद को ‘शेख प्रेमानंद’ बता रहा था। कुछ लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि शायद ये मजाक था.

जैसे ही युवक और उसके दोस्त अखाड़ों के पास पहुंचे तो कुछ साधुओं ने उनकी वेशभूषा पर आपत्ति जताई। उन्होंने युवक को चेतावनी दी, लेकिन उसकी हरकत कोई सामान्य मजाक नहीं लगी. धीरे-धीरे यह मामला लोगों के गुस्से का कारण बन गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग युवक पर भड़क गए और उसे थप्पड़ मार दिया. आख़िरकार एक श्रद्धालु ने युवक का कॉलर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

एक्स पर अपलोड किया गया

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया, जहां यह तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग युवक को ‘फ्रॉड’ कहकर उसकी आलोचना कर रहे थे. कुछ लोग उनकी इस हरकत को ‘फिजूलखर्ची’ बता रहे थे तो कुछ ने साधुओं के व्यवहार पर भी सवाल उठाए.

जहां कुछ लोगों ने इस युवक की सज़ा को उचित माना वहीं कुछ लोगों ने उसके व्यवहार को असामान्य बताया. एक यूजर ने कहा, ”कुंभ मेला एक धार्मिक स्थल है और यहां ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.” वहीं, कुछ ने कहा कि इस तरह की हरकतें किसी भी मूल्यों और परंपराओं का अपमान कर सकती हैं.

 

ये भी पढ़ें: त्रिशूल लेकर शख्स के पीछे दौड़े बाबा, जमीन पर लिटा-लिटाकर… वीडियो हुआ वायरल