नई दिल्ली: इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो चुकी है. वहीं पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान चल रहा है. भक्तों की भीड़ लगी रहती है. आस्था का यह पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बन गया है, बल्कि यहां के अनोखे अनुभव और घटनाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
महाकुंभ में यूट्यूबर का बोलबाला हो गया है. कुछ साधु चिमटे से पिटाई कर रहे हैं तो कुछ मोर पंख से सबक सिखा रहे हैं. वीडियो में यूट्यूबर बाबा के मुंह के सामने माइक रख देता है, जिससे वह गुस्सा हो जाते हैं और हाथ में लिए मोर पंख से उन्हें मारना शुरू कर देते हैं. यूट्यूबर तेजी से चलता है. बाबा भी उसके पीछे दौड़ते हैं. किसी संत ने यूट्यूबर को चिमटे से सबक सिखाया तो किसी ने मोर पंख से अपना गुस्सा निकाला.
View this post on Instagram
इससे पहले एक वीडियो में एक बाबा एक यूट्यूबर को चिमटे से पीटता है. एक यूट्यूबर ने बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया कि उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि चिमटा उठाकर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े. वीडियो की शुरुआत सामान्य बातचीत से होती है. यूट्यूबर ने पूछा है कि किस उम्र में साधु बनना चाहिए. आप कितनी बार महाकुंभ में गए हैं? हालांकि, बाबा तब भड़क गए जब यूट्यूबर ने उनसे पूछा- आप कौन सा भजन करते हैं?
ये भी पढ़ें: लड़की के चक्कर में पागल हुए नौजवान, X पर किया कमाई का पोस्ट, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!