Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Madhya Pradesh Viral Video : महिला को मास्क न लगाने के लिए टोका तो मरी सेंडल, गुस्साई महिला का वीडियो हुआ वायरल

Madhya Pradesh Viral Video : महिला को मास्क न लगाने के लिए टोका तो मरी सेंडल, गुस्साई महिला का वीडियो हुआ वायरल

Madhya Pradesh Viral Video  नई दिल्ली, Madhya Pradesh Viral Video कोरोना काल के बावजूद अक्सर कई लोग मास्क न लगाने की लापरवाही करते दिखते हैं. ऐसा ही कुछ पिछले दिनों मध्यप्रदेश में भी हुआ जहां एक महिला के मास्क न लगाने पर मास्क विक्रेता ने उसे मास्क लगाने की नसीहत दी. जो उसपर ही भारी […]

Advertisement
Madhya Pradesh Viral Video :
  • February 5, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Madhya Pradesh Viral Video 

नई दिल्ली, Madhya Pradesh Viral Video कोरोना काल के बावजूद अक्सर कई लोग मास्क न लगाने की लापरवाही करते दिखते हैं. ऐसा ही कुछ पिछले दिनों मध्यप्रदेश में भी हुआ जहां एक महिला के मास्क न लगाने पर मास्क विक्रेता ने उसे मास्क लगाने की नसीहत दी. जो उसपर ही भारी पड़ गया.

एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरि

एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरि तो आपने सुना ही होगा अब देख भी लीजिये. घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की है जहां एक महिला के मास्क न लगाने पर मास्क विक्रेता ने जब उसे टोका और मास्क लगाने को कहा तो नाराज़ महिला ने खुद उसी की चप्पल से पिटाई कर दी.

वीडियो हो रहा है वायरल

घटना कैमरे में कैद हो गयी जहां अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब इस बारे में मास्क विक्रेता से बात की गयी तो उसने बताया की उसकी गलती सिर्फ इतनी थी की उसने महिला को मास्क लगाने के लिए कहा जिससे वह नाराज़ हो गयी और अपनी सेंडल निकाल कर उसे पीटने लगी. वीडियो में भी देखा जा सकता है की कैसे मास्क विक्रेता अपना पक्ष लोगों के सामने रख रहा है और बता रहा है की महिला ने उसे मास्क लगाने से मना किया तो महिला दूरी और चिल्लाती नज़र आ रही है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement