Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़कियों की सरेआम गुंडागर्दी! बीच रास्ते पर महिला को पीटा, Video Viral

लड़कियों की सरेआम गुंडागर्दी! बीच रास्ते पर महिला को पीटा, Video Viral

इंदौर. मध्य प्रदेश एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल, इस बार इंदौर में लड़कियों के एक समूह ने 25 साल की एक लड़की को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से खूब पीटा. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज […]

Advertisement
लड़कियों की सरेआम गुंडागर्दी! बीच रास्ते पर महिला को पीटा, Video Viral
  • November 7, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर. मध्य प्रदेश एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल, इस बार इंदौर में लड़कियों के एक समूह ने 25 साल की एक लड़की को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से खूब पीटा. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, इस संबंध में एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशक की एक दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ मारपीट की घटना चार नवंबर को रात एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई थी.

बता दें कि जिस जगह ये घटना हुई वो उन व्यस्त इलाकों में से एक है, जहां वाणिज्यिक संस्थान स्थानीय प्रशासन की मंजूरी से 24 घंटे खुले रहते हैं, इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 साल की उम्र की युवतियों के समूह ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया.

सरेआम क्यों लड़की को पीटा

इसके साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी में जो लोग शामिल हैं उन्हें सोमवार को थाने लाया गया और उनकी काउंसिलिंग की गई और साथ ही उन्हें समझाया कि आगे वो ऐसी मारपीट न करें. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लड़कियों को फ़िलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है, गौरतलब है सोशल मीडिया पर घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती नज़र आ रही हैं.

 

EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 के बहुमत से दिया फैसला, जानिए पांचों जजों ने क्या कहा?

झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का विवादित बयान, बीजेपी के लोगों को पटक-पटक के मारने के लिए उकसाया

Advertisement