इंदौर. मध्य प्रदेश एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल, इस बार इंदौर में लड़कियों के एक समूह ने 25 साल की एक लड़की को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से खूब पीटा. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज […]
इंदौर. मध्य प्रदेश एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है, दरअसल, इस बार इंदौर में लड़कियों के एक समूह ने 25 साल की एक लड़की को सरेआम बेल्ट और लात-घूंसों से खूब पीटा. ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, इस संबंध में एमआईजी पुलिस थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि कीटनाशक की एक दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ मारपीट की घटना चार नवंबर को रात एक बजे एलआईजी चौराहे पर नाश्ते की एक दुकान के सामने हुई थी.
इंदौर की सड़क पर युवतियो का दंगल , इंदौर में युवतियो के द्वारा एक युवती की जमकर पिटाई, मारपीट का यह वीडियो एमआईजी थाना क्षेत्र के एलआईजी चौराहे का । pic.twitter.com/UokpDimNHN
— Umang (@Umang44098406) November 7, 2022
बता दें कि जिस जगह ये घटना हुई वो उन व्यस्त इलाकों में से एक है, जहां वाणिज्यिक संस्थान स्थानीय प्रशासन की मंजूरी से 24 घंटे खुले रहते हैं, इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि अचानक किसी बात पर विवाद होने के बाद 18 से 22 साल की उम्र की युवतियों के समूह ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया और उनका मोबाइल फोन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया.
इसके साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी में जो लोग शामिल हैं उन्हें सोमवार को थाने लाया गया और उनकी काउंसिलिंग की गई और साथ ही उन्हें समझाया कि आगे वो ऐसी मारपीट न करें. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 (गाली-गलौज), 323 (मारपीट), 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लड़कियों को फ़िलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है, गौरतलब है सोशल मीडिया पर घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें चार युवतियां पीड़ित महिला को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करती नज़र आ रही हैं.
EWS आरक्षण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 के बहुमत से दिया फैसला, जानिए पांचों जजों ने क्या कहा?