भोपाल: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर बेजुबान जानवर पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को अचंभित कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स डंडे से कुत्ते के पिल्ले को बेरहमी से पीट रहा है, शख्स पिल्ले की इतनी पिटाई […]
भोपाल: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर बेजुबान जानवर पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को अचंभित कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स डंडे से कुत्ते के पिल्ले को बेरहमी से पीट रहा है, शख्स पिल्ले की इतनी पिटाई करता है कि वह मर जाता है। इस दौरान वहां पर मौजूद पिल्ले की बेजुबान मां चिल्लाती रही लेकिन अपनी हैवानियत के आगे उस शख्स को पिल्ले के लिए दिल में थोड़ी सी भी दया नहीं आई।
कहा जा रहा है कि ग्वालियर जिले के झांसी रोड थाना इलाके के हरिशंकर पुरम गांव का यह वीडियो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में देख सकते है कि युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दे रहा है और वो घर के ठीक सामने आकर रुका. उसके बाद वह शख्स बाइक से उतरते ही बेजुबान पिल्ले पर अंधाधुंध लाठियों की बौछार करना शुरू कर दिया. युवक ने जब पहली लाठी पिल्ले को मारी तो बेहोश हो गया और दूसरी लाठी में पिल्ले को जान से खत्म कर दिया. उसके बाद भी हैवान युवक मृतक पिल्ले पर अंधाधुंध लाठियां बरसाता रहा।
पास में ही मौजूद बेजुबान पिल्ले की मां अपनी बेटे को इस तरह मरते हुए देखकर खूब चिल्ला रही थी. जब बेजुवान पिल्ले को बेरहमी तरीके से पीटने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो, पुलिस ने आरोपी युवक की खोज करना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले के बारे में जब एनिमल लवर्स को पता चला तो वह थाने पर इकट्ठा होकर आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’