Advertisement

मध्य प्रदेश: ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत, कई लोग बीमार

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के धार जिले के झड़ामली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत और 13 लोग बीमार हो गए. वहीं इस मामले में राजनीतिक भी शुरू हो गई हैं। ताड़ी पीने के बाद तबीयत खराब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झड़ामली […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत, कई लोग बीमार
  • April 18, 2023 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के धार जिले के झड़ामली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत और 13 लोग बीमार हो गए. वहीं इस मामले में राजनीतिक भी शुरू हो गई हैं।

ताड़ी पीने के बाद तबीयत खराब

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झड़ामली गांव में एक ही परिवार के कुछ लोगों ने पेड़ से ताड़ी निकाला निकालने के बाद उसका सेवन किया था. जिसके बाद कुछ ही समय में ताड़ी का सेवन करने वाले सभी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई. इसमें से एक व्यक्ति की शाम के समय में मौत हो गई. जिसके बाद ताड़ी का सेवन करने वाले सभी बीमार व्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से दो लोगों की फिर मौत हो गई. अभी भी अस्पताल में 13 बीमार व्यक्ति का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुट गई है।

इस संबंध में धार जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ताड़ी की अत्यधिक सेवन करने की वजह से तीनों की मौत हुई है. वहीं घटनास्थल पर कीटनाशक दवाई का पाउच मिलने की वजह से इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले पर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि धार जिले में हुई मौत को लेकर पूरी तरह से सरकार जवाबदार हैं‌. एमपी सरकार शराब की नई नीति के वजह से गांव-गांव में शराब का अड्डा चल रहा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement