Odd Love Stories : नहीं जानते थे एक-दूसरे की भाषा, फिर भी हुआ प्यार, रचाई शादी

नई दिल्ली : एक बार फिर एक अजीब लेकिन दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है. इस प्रेम कहानी में दो लोग एक-दूसरे से ऑनलाइन मिले लेकिन दोनों को ही एक-दूसरे की भाषा नहीं आती थी. बावजूद इसके दोनों को प्यार हो गया और इस कपल ने शादी रचा ली. गूगल बना सहारा इस कहानी में […]

Advertisement
Odd Love Stories : नहीं जानते थे एक-दूसरे की भाषा, फिर भी हुआ प्यार, रचाई शादी

Riya Kumari

  • November 8, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक बार फिर एक अजीब लेकिन दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है. इस प्रेम कहानी में दो लोग एक-दूसरे से ऑनलाइन मिले लेकिन दोनों को ही एक-दूसरे की भाषा नहीं आती थी. बावजूद इसके दोनों को प्यार हो गया और इस कपल ने शादी रचा ली.

गूगल बना सहारा

इस कहानी में सबसे बड़ी भूमिका गूगल की रही जो दोनों के बीच में कम्‍युनिकेशन का माध्‍यम बना. अब भी ये कपल गूगल के माध्यम से ही एक-दूसरे की बात को समझता है और बात करता है. ये कहानी ब्रिटेन के ल्‍यूक डिकिनसन और यूक्रेन की विरा क्लिमोवा की है. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और फिर दोनों को प्यार हो गया. ल्यूक और विरा दोनों ही रिफ्यूजीस की मदद कर रहे थे जिसमें विरा खुद एक रिफ्यूजी थीं. विरा जब भी ल्‍यूक से बात करती थीं तो वह गूगल ट्रांसलेट यूज किया करतीं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह इंग्लिश नहीं जाती थीं. इसके बाद गूगल के सहारे ही दोनों के बीच बातचीत होने लगी और प्यार हो गया.

युद्ध से निकली हैं विरा

वह एक दूसरे से समय निकालकर मिलते और बात करते थे. इस बीच विरा ब्रिटेन आने के लिए ट्रैवल अप्रूवल करवाया. ल्‍यूक का कहना है कि हम दोनों को चैट पर बात करना पसंद था लेकिन हम सोचते थे कि आगे क्या होगा? क्योंकि दोनों के बीच काफी दूरी भी थी. 24 फरवरी को विरा का घर बुरी तरह बमबारी में तबाह हो गया था. उनकी एक 15 साल की बेटी करिना थी जिसके साथ वह युद्ध से बचने के लिए हॉलैंड पहुंचीं. इस बीच कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए.

प्यार के लिए आईं ब्रिटेन

ल्यूक का प्यार विरा को ब्रिटेन ले आया और 6 अप्रैल को विरा अपनी बेटी करिना के साथ ब्रिटेन पहुंचीं. वहाँ आकर उन्होंने इंग्लिश सीखी ताकि उन्हें कमा मिल सके और उन्होंने काम करने के लिए ड्राइविंग भी सीखी. जुलाई में जब वह ल्यूक से मिली तो वह थोड़ी बहुत भाषा सीख चुकी थी. करीब एक सप्ताह बाद दोनों ने तय किया कि वह शादी करेंगे. दोनों आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं. खास बात ये रही कि दोनों ने अलग-अलग भाषाओं में मेहमानों के सामने स्पीच भी दी.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement