Advertisement

खुद से प्यार…खुद से शादी…फिर एक साल बाद तलाक, वजह हैरान कर देगी

नई दिल्ली: पश्चिमी संस्कृकि में खुले विचारों के चक्कर में कई बार अजीबोगरीब मामले देखने और सुनने को मिलते रहते है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला ने पिछले साल खुद से ही शादी कर ली थी, अब इस महिला ने इस शादी से तलाक ले लिया है.

Advertisement
खुद से प्यार…खुद से शादी…फिर एक साल बाद तलाक, वजह हैरान कर देगी
  • September 7, 2024 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पश्चिमी संस्कृकि में खुले विचारों के चक्कर में कई बार अजीबोगरीब मामले देखने और सुनने को मिलते रहते है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला ने पिछले साल खुद से ही शादी कर ली थी, अब इस महिला ने इस शादी से तलाक ले लिया है.

4 लाख से अधिक फॉलोअर्स

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल सुलेन कैरी के इस्ंटाग्राम पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. लंदन की रहने वाली सुलेन कैरी ने अपनी खुद से रचाई शादी को बनाए रखने की बेहद कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह कपल्स थेरेपी भी ले रही थी. जब इन सब में वह कामयाबी नहीं हुई तो खुद की शादी से तलाक का फैसला किया और कहा कि मैंने खुद से शादी तो करली, लेकिन अब मुझे अकेलापन अहसास होता है. अब उन्होंने मोनोगैमी का निर्णय लिया है. हालांकि वह ये भी कहती हैं कि मुझे अपने अकेलेपन का दुख नहीं है. मैंने यह महसूस किया कि जीवन में आत्मविश्वास और चिंतन दोनों ही आवश्यक है.

जिंदगी एक जगह पर नहीं रुकती

अब मॉडल सुलेन कैरी को लेकर सोशल मीडिया पर इन दोनों खूब चर्चा हो रही है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे है. इस पर कई लोगों का कहना है कि खूद के साथ यह एक तरह से समझोता था. वहीं अन्य ने इस महिला के फैसले को सही बताया और कहा कि जिंदगी एक जगह पर नहीं रुकती है आगे चलते रहना चाहिए.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement