अगर आप भी साली से इश्क लड़ा रहे तो हो जाए सावधान, खुल चुका है आधी घरवाली का राज़

नई दिल्ली: भाभी को हाउसवाइफ क्यों कहा जाता है इस पर से पर्दा उठ गया है. वहीं भारतीय शादी में जीजा का अपनी साली से नोकझोंक चलती रहती है। इसे लेकर कई तरह की बहसें होती रहती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भाभी को सौतेली पत्नी क्यों कहा जाता है।

 

सेवा करती है

 

इसके पीछे अलग-अलग कहावतें हैं. शादी के बाद जीजा-साली को लेकर एक मजाक प्रचलित है, जबकि माना जाता है कि शादी के बाद पत्नी के अलावा साली ही अपने जीजा की सेवा करती है। सबसे ज्यादा इसलिए भाभी को आधी घरवाली कहा जाता है. इसके पीछे एक तर्क यह दिया जाता है कि भाभी और देवर एक-दूसरे से पति-पत्नी की तरह खुलकर बात कर सकते हैं और दोनों एक-दूसरे से हंसी-मजाक कर सकते हैं।

 

विरोध करता है

 

हालांकि यह भी तर्क दिया जाता है कि शादी के बाद पत्नी की बहन भी अपने जीजा का सम्मानपूर्वक पूरा ख्याल रखती है, इसलिए साली को आधी गृहिणी का दर्जा दिया जाता है। भारत में एक सभ्य वर्ग इस बात का भी विरोध करता है कि भाभी को सौतेली पत्नी कहना ग़लत है. उनका मानना ​​है कि भाभी को आधी घरवाली कहना हताशा और आत्मग्लानि को दर्शाता है.

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन ने ऐसा पहना वेडिंग गाउन, दिखने लगा ऐसा कुछ, देखकर लोग हुए हैरान

Tags

bhabhibhabhi devarbhabhi devar lovebhabhi devar storydevarinkhabarlove
विज्ञापन