नई दिल्ली: किसी ने कहा है कि प्यार अंधा होता है. प्यार में सात समुन्दर पार कर लेने की बात की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जब किसी को प्यार हो जाता है तो सारी कमियां और सारी कमजोरियां भूल कर आदमी या औरत केवल अच्छाइयां ही देखता है. एक जमाने में तो लोग जाति-बिरादरी से लड़ जाते थे केवल अपने प्यार के लिए. लेकिन आज के समय में भी ऐसे लोग है जो शारीरिक कमियों के बावजूद अपने लव पार्टनर को अपना लेते हैं.
सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही अनोखे कपल का वीडियो शेयर किया गया. दरअसल ये कपल उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले का रहने वाला है. इस जोड़ी ने प्यार में कद का अंतर भुला दिया हैं. बता दें दोनों कपल के बीच करीब 3 फीट का अंतर है. जहां दूल्हा 5 फुट का है तो वही दुल्हन 2 फुट की है.
इस अनोखे कपल की लव स्टोरी भी अनूठी है. इनकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. वहां से दोनों की चैट शुरू हुई. कुछ ही दिनों के बाद दोनों ने फोन कॉल पर बातचीत करना शुरू किया. एक समय ऐसा भी आया कि दोनों एक दूसरे के बिना रह नही सकते थे और फिर दोनों ने साथ शादी करने का फैसला किया. शुरू में तो दोनों के परिवार वाले हाइट की वजह शादी से इंकार कर दिये लेकिन फिर दोनों के प्यार के आगें परिवार वाले झुक गये. फिर दोनों की शादी हुई.
कपल ने बताया कि दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी. जब लड़के से पूछा गया कि हाइट में ऐसे अंतर की वजह से उसे कैसी परेशानी होती हैं. इसपर लड़के ने कहा कि उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि घर के सारे काम के अलावा अपनी पत्नी के भी सारे काम करने पड़ते हैं. जैसे पत्नी को वॉशरुम ले जाने से लेकर उसे नहलाने की और उसके लिए खाना निकालने की जिम्मेदारी भी उन्ही के हिस्से हैं. हां लेकिन उन्हें अपनी पत्नी से इतना प्यार है कि वो हंसकर सारे काम कर देते हैं . वे बताते हैं कि प्यार के आगे ये कमियां उन्हें बड़ी नही लगती हैं.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…