नई दिल्ली। आज दुनिया में फैशन के क्षेत्र में काफी तरक्की देखने को मिलती है। जिसमें फ्रांस की लग्जरी ब्रांड लुई वितो फैशन (Louis Vuitton Sandwich Bag) की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। देखा जाए तो बैग, सूटकेस, कपड़े और कई तरह की चीजें बनाने वाला ये ब्रांड अपने खास चौकोर पैटर्न जाना जाता है। यही नहीं, लुई वितो की हर चीज काफी मजबूत सामान से बनी होती है, लेकिन उसकी कीमत भी ऐसी होती है कि हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता है। अक्सर देखा जाता है कि बड़े-बड़े स्टार्स ही इनके हजारों-लाखों के बैग और कपड़े खरीद पाते हैं। लुई वितो अक्सर ही कोई न कोई नई चीज़ बना कर लोगों को चौंका देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
दरअसल, लई वितो ने अपने स्प्रिंग-समर 2024 के फैशन शो में एक सैंडविच बैग (Louis Vuitton Sandwich Bag) लॉन्च किया है। जिसे देखते ही सबके होश उड़ गए। फ्रांस की लग्जरी ब्रांड लुई वितो, जो कि अपने मोटे चमड़े के बैग और कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है, वो इस बार कुछ ऐसा लेकर आ गई की सब दंग रह गए। लुई वितो के मेन्स क्रिएटिव डायरेक्टर फरेल विलियम्स ने एक सैंडविच बैग बनाया है, जो दिखने में बिल्कुल बर्गर, सैंडविच या रैप जैसी चीज़ें ले जाने वाले पेपर बैग जैसा दिखाई देता है। लेकिन वास्तव में ये कोई आम बैग नहीं है बल्कि, इस बैग की कीमत 2 लाख 80 हज़ार रुपये है। यह बैग हल्के पीले रंग का ये बैग और बड़े नीले पट्टे के साथ आता है।
गौरतलब है कि, लुई वितो की वेबसाइट पर इस के बारे में काफी कुछ लिखा गया है। जिसमें ये बताया गया है कि ये सैंडविच बैग (Louis Vuitton Sandwich Bag) नर्म काउहाइड लेदर से बना है। इसमें वहीं चमड़ा इस्तेमाल हुआ है जो लुई वितो के शॉपिंग बैग्स में किया जाता है। इसके अलावा हाई ब्रांड का स्टाइल दिखाने के लिए इस बैग पर खूबसूरत अक्षरों में ब्रांड का नाम और “Maison Fondée En 1854” (1854 में स्थापित हाउस) लिखा गया है। साथ ही इसमें सामान रखने के लिए जिप वाला पॉकेट और दो फ्लैट पॉकेट भी दिए गए हैं। यहीं नहीं, यह बैग 30 सेंटीमीटर लंबा, 27 सेंटीमीटर ऊंचा और 17 सेंटीमीटर चौड़ा बनाया गया है।
स्कूल ड्रेस में रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा बच्चा, माता-पिता के खिलाफ की शिकायत
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…