नई दिल्ली: जरा सोचिए कि किसी ने करोड़ों रुपये की जैकपॉट जीत ली हो और उसको इस बारे में जानकारी तक ना हो, तो इस स्थिति में क्या होगा, लेकिन यह सच है. बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला ब्रिटेन का है, जहां चार लोगों की 10 करोड़ रुपये की जैकपॉट लग गई. लेकिन चारों ही लोगों को इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है. यूरोमिलियंस लॉटरी में 3 फरवरी को 100 से अधिक लोगों की किस्मत चमक गई थी. ये सभी लोग करोड़पति बन गए थे. इनमें से चार लोग इनाम की रकम लेने के लिए आए ही नहीं. अब इनकी खोज हो रही है।
दरअसल ब्रिटेन में जैकपॉट का ड्रॉ होने के बाद जीती हुई रकम लेने के लिए 180 दिनों का निश्चित समय होता है. लॉटरी के करोड़ों रुपये की रकम जीतने वाले लोगों की अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. खबर के अनुसार एक रिटेल शॉप से चार शख्स ने ऑनलाइन लॉटरी का टिकट लिया था. एंडी कार्टर जो द नेशनल लॉटरी से जुड़े हुए हैं, वह भी इस मामले पर बहुत हैरान हैं. उन्होंने बताया कि, यह बेहद ही हैरान कर देने वाली बात है कि जब कोई शख्स करोड़पति बन गया है और उसको इस बारे में जानकारी तक नहीं है.
एंडी कार्टर का कहना है कि यह मामला फिलहाल एक हफ्ता पहले ही हुआ है. लेकिन हमारी यूरोमिलियंस खेलने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे अपने खातों को जरूर चेक करें. हो सकता है कि इसके बाद 10 करोड़ की रकम जीतने वाले चारों लोग बाहर आ जाएं. एंडी का कहना है कि 27 विनर्स को जैकपॉट की इनामी राशि मिल चुकी है. इससे पहले वॉशिंगटन के एक शख्स ने 6000 करोड़ रुपये से अधिक का जैकपॉट जीता था. इस शख्स ने जैकपॉट की इतनी बड़ी रकम जीतकर दुनियाभर में इतिहास रच दिया.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…