नई दिल्ली: फिनलैंड को दुनिया के सबसे एक्साइटिंग देशों में से एक माना जाता है। कहा जाता है यहां पर लोगों की जिंदगी काफी ऑर्गेनाइज्ड और अच्छी होती है। बता दें, फिनलैंड ने 2035 तक कार्बन मुक्त होने का लक्ष्य तय किया है. वहीं इस व्यवस्था को कायम करने के लिए देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में काफी बदलाव किया जा रहे हैं, जिसमें ट्राम और मेट्रो शामिल हैं।
लंबी यात्रा के लिए फिनलैंड की ट्रेन की सेवाएं काफी अच्छी मानी जाती हैं। देश की कम जनसंख्या की वजह से इस देश के साधनों का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो पाता है. वहीं हाल ही में फिनलैंड के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक ट्रेन कोच की झलक दिखाई गई है, जो किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है। कोच में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां हैं, जिससे बाहर के शानदार नज़ारे देखे जा सकते हैं। ट्रेन के अंदर की सफाई इतने सुंदर तरीके से की गई है कि ये ट्रेन फाइव स्टार होटल जैसी लग रही है। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन कोच में बच्चों के खेलने के लिए एक ख़ास जगह भी है, जिसमें एक अटेंडेंट उनकी देखरेख करता है। किड्स जोन में बच्चों के लिए कई कहानियों की किताबें भी रखी गई हैं, ताकि बच्चे बोर न हो।
यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर @TheFigen_ के नाम से से शेयर किया गया है. वहीं इसे अब तक 22 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 32 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बाकी देशों के ट्रांसपोर्ट सिस्टम के वीडियो भी शेयर किए हैं. इनमें जापान का ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी शानदार है।
यह भी पढ़ें: इस नदी में मिलते हैं हीरे, कई लोग बन चुके करोड़पति, जानें इस जगह का नाम
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…