नई दिल्ली: भारत में रहने वाला हर शख्स अक्सर किसी न किसी बाबा के झूठे चमत्कार का शिकार हो जाता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो ढोंगी बाबाओं की बातों में आकर उनकी ढोंगी हरकतों पर यकीन कर लेते हैं और जब उनको सच्चाई का पता चलता है तो उनको काफी अफसोस होता है। ऐसा ही एक मामला फिर से देखने को मिला है। जहां पर एक बाबा के बहकावे में आकर कई लोग चमत्कार देखने के लिए एकत्र हुए, परंतु बाद में कुछ ऐसा हुआ जो खुद बाबा को ही भारी पड़ गया।
जानकारी के अनुसार ये मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास कठिया का बताया जा रहा है। गांव वालों को लंबे समय से यहां रहने वाला 42 साल का शिवदास बंजारे बेवकूफ बना रहा था। बाबा का दावा था कि उनके अंदर दैवीय शक्ति मौजूद है। वह लगभग एक महीने से गांव वालों को उल्लू बनाता आ रहा है। उसने लोगों से कहा था कि बिना तेल के अपने घर में समाधि लेकर खाना बना रहा है और खा रहा है। इतना ही नहीं उसने ये दावा भी किया कि उसकी दैवीय शक्ति के कारण वह पानी के ऊपर भी आराम से चल सकता है। इस बात का सबूत लेने के लिए गांव वालों ने उसे गांव के मंदिर के पास बने तालाब के पास बुलाया। बस यहीं उससे भारी मिस्टेक हो गई।
इसके बाद कुछ अंधविश्वासी लोग बाबा की पूजा करने लग गए। बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग यहां आने लगे। बाबा की वजह से गांव में मेले सा माहौल बन गया। इस दौरान बाबा ने गांव के तालाब के ऊपर चलकर एक छोर से दूसरे छोर तक चलने का ऐलान कर दिया। गांव के तहसीलदार, पटवारी और थाना प्रभारी खुद भी चमत्कार देखने आए। इसके बाद बाबा जैसे ही पानी पर चलने का प्रयास करने लगा, परंतु थोड़ी ही देर में वहां सन्नाटा पसर गया। बाबा पानी एक ऊपर चलने के कोशिश में तैरने लगा। इसके बाद थोड़ी गहराई में जाते ही वह डूबने लगा। इसके बाद वहां मौजूद गोताखोर की टीम ने बाबा को बाहर निकाला। बाबा की असलियत सामने आने के बाद धीरे-धीरे अंधभक्त भी वहां से हटने लगे।
Also Read…
अमिताभ -अभिषेक बच्चन ने 1,2,3 नहीं बल्कि 10 अपार्टमेंट खरीदे, कीमत जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को धोखाधड़ी के मामले में कोई राहत मिलती नहीं दिख रही…
टेक्नो ने भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Pop 9 लॉन्च किया है।…
राहुल गांधी ने गौतम अडानी मामले में एक बार फिर से मोदी सरकार पर बड़ा…
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक में एक्स्ट्रा…
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता…
व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप…