नई दिल्ली: डॉग या कैट जैसे पेट एनिमल किसी चीज को जल्द खा लेते हैं. उन्हीं की तरह किसी डिश को चुपचाप से खाते हुए, आपने शायद ही छिपकली को देखा होगा. आपने छिपकली को घरों में घूमते हुए देखा होगा, जो कीड़ों को खाती है. इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप छिपकली को पेस्ट्री खाते हुए देखते होंगे.
डॉग या कैट जैसे पेट एनिमल किसी चीज को चाटकर अगर खाते हैं, तो वो बहुत क्यूट लगते हैं. उन्हीं के तरह किसी डिश छिपकली चुपचाप से आनंद लेते हुए खा रही थी. घर में दीवारों पर घूमने वाली छिपकली अकसर कीड़ों को खाते हुए नजर आती है और जब वो कीड़ों को खाती हुई नजर आती हैं.
तब थोड़ी खूंखार सी भी लगती है. वैसे भी उन्हें मजाक में डायनासोर की मौसी भी कहा जाता है, लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि, कीड़े खाने वाली छिपकली पेस्ट्री की भी शौक से खाती हैं.
शायद आपको मेरी बातों पर यकिन न आए, तो आप इस वायरल वीडियो देख सकते हैं. बता दें कि इस वीडियो को Saha sra 116 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक प्लेट में एक पेस्ट्री रखी हुई है. इस पेस्ट्री के पास एक छिपकली बैठी हुई है, जो आधी प्लेट में है और आधी नीचे है.
ये छिपकली बड़े ही शौक से पेस्ट्री को खा रही है. अपनी जबान निकालकर छिपकली लगातार पेस्ट्री को चाट रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि कई लोग ये भी सोच रहे हैं कि, छिपकलियों को इस तरह का खाना कैसे पसंद है.
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…