Advertisement

लिविंग रूम में… कपल रात का खाना खाने के लिए हो रहे थे तैयार, जिसका वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: फोर्ड मस्टैंग कार को एक कपल ने घर के अंदर घुसा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें कपल रात का खाना खाने के लिए तैयार ही हो रहा था, तभी अचानक से फोर्ट मस्टैंग कार उनके लिविंग रूम में जा घुसी. हालांकि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण […]

Advertisement
लिविंग रूम में… कपल रात का खाना खाने के लिए हो रहे थे तैयार, जिसका वीडियो हुआ वायरल
  • September 4, 2024 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: फोर्ड मस्टैंग कार को एक कपल ने घर के अंदर घुसा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें कपल रात का खाना खाने के लिए तैयार ही हो रहा था, तभी अचानक से फोर्ट मस्टैंग कार उनके लिविंग रूम में जा घुसी. हालांकि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण फिनिक्स में हुई है.

 

कुत्ते बच गए

 

वहीं एक अधिकारी ने कहा कि एक 18 वर्षीय युवक जोड़े के घर के सामने सड़क पर डोनट्स बना रहा था. कपल के चार कुत्ते दुर्घटना में बच गए, पति और पत्नी को मामूली चोट लगी हैं. मार्कस होल्मबर्ग और सबरीना रिवेरा नाम के कपल ने कहा कि यह ऐसा लहमा था जैसे मानो कि बम फट गया हो.

 

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

यह धमाका करता हुआ अंदर की तरफ आता है और वहीं गिर जाता है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को @Collin Rugg के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा है.

 

 

 

ये भी पढ़ें: रातभर बनाया हवस का शिकार, नशे की दवाई देकर सुलाता था गै़र महरम के साथ, 10 साल तक चला ऐसा

 

Advertisement