नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों लोग कुछ न कुछ अजीबोगरीब करके फेमस हो रहे हैं। इसी बीच, एक शख्स ने अपनी अजीब हरकतों से सबको डरा दिया है। इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे ‘जीता-जागता भूत’ कह रहे हैं। इस शख्स की हरकतें इतनी डरावनी हैं कि आप भी एक बार के लिए सहम जाएंगे।
वीडियो की शुरुआत में, इस शख्स को मॉल के एस्केलेटर से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। यहां वह अपनी गर्दन को सीधा रखते हुए अपने शरीर के बाकी हिस्से को पीछे की ओर घुमा लेता है। यह देख वहां खड़ा पुलिसवाला भी हैरान हो जाता है। इसके बाद, जब यह शख्स वेंडिंग मशीन से कोल्ड ड्रिंक निकालता है, तो वह अपने शरीर को अजीब ढंग से मोड़ता है, जिसे देख लोग घबराकर भागने लगते हैं।
वीडियो में एक और चौंकाने वाला सीन तब आता है जब वेटिंग एरिया में बैठे हुए यह शख्स अपने शरीर के सीधा रखती हुए गर्दन को 360 डिग्री तक घुमा लेता है। वहीं पास में बैठी महिला इस नजारे से डरकर वहां से भाग जाती है। यह अजीब हरकतें यहां खत्म नहीं होतीं। वीडियो के अंत में, यह शख्स एयरपोर्ट पर अपने शरीर के आधे हिस्से को पूरी तरह घुमाकर ऐसे चलता है कि देखने वाले का दिल घबरा जाए। बोर्डिंग पास निकालते समय भी वह अपने दोनों हाथों को इस तरह मोड़ता है कि जैसे उनमें हड्डियां ही न हों।
यह वीडियो @ArvindKumar32G नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे कई लोगों ने देखा है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, तू रात को मत निकलना, वरना पापा की परियां डर जाएंगी।” दूसरे ने कहा, “बाप रे, इसे देखकर तो कोई भी डर जाएगा।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “भाई, इस टैलेंट को छिपाकर रख, वरना कोई पकड़ कर कूट देगा।”
यह भी पढ़ें: सागर की गहराई में भी चमका तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय तट रक्षक ने शेयर किया दिल छूने वाला वीडियो
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक…
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के क्राउन प्रिंस और अमीर शेख से मुलाकात करेंगे. उनके…
राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किले बढ़ गई…
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…