November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैगी नूडल्स में मिले जिंदा कीड़े, ग्राहक ने की शिकायत, वीडियो वायरल
मैगी नूडल्स में मिले जिंदा कीड़े, ग्राहक ने की शिकायत, वीडियो वायरल

मैगी नूडल्स में मिले जिंदा कीड़े, ग्राहक ने की शिकायत, वीडियो वायरल

  • WRITTEN BY: Shweta Rajput
  • LAST UPDATED : September 11, 2024, 9:13 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। यहां पर एक शख्स के मैगी नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। इसकी शिकायत उपभोक्ता ने नेशनल कंज्यूमर फोरम के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई है। इतना ही नहीं ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां लोगों को खाने की सामाग्री में जिंदा कीड़े निलकलने की शिकायत की है।

नूडल्स में तैरने लगे जिंदा कीड़े

जानकारी के मुताबिक यह घटना जबलपुर में कंटगी क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर रहने वाले अंकित सेंगर ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने मैगी नूडल्स का एक पैकेट अपनी करीबी पारस पतंजलि किराना दुकान से खरीदा था। जब वह उसको पकाने के लिए बाहर निकालने लगे तो उनको संदेह हुआ की उस मैगी नूडल्स में कीड़े हैं। इसक बाद जब उन्होंने मैगी नूडल्स पकाने के लिए उसको बरतन में डाला और पानी डाला तो सभी कीड़े बाहर निकलकर आ गए। नूडल्स को पानी में डालते ही तुरंत कीड़े तैरते हुए दिखने लगे। इसके बाद उन्होंने तुरंत दुकानदार के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई। दुकानदार ने उनकी शिकायत को सुनते हुए यह स्पष्ट किया कि यह उत्पाद नेस्ले कंपनी का है और इसका जिम्मेदार कंपनी ही होगी।

पैकेजिंग और एक्सपाइरी डेट

जानकारी के अनुसार इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसको खुद उपभोक्ता ने ही बनाया है। इस घटना के बाद शनल कंज्यूमर फोरम के हेल्पलाइन नंबर 1800114000 पर उपभोक्ता ने इस घटना की शिकायत की। मंगलवार को जबलपुर के फूड सेफ्टी ऑफिसर ने शिकायत दर्ज करने के बाद , उन्हें सूचित किया गया कि उनके घर आकर नूडल्स का सैंपल लेंगे। इसके साथ ही, नेस्ले कंपनी की टीम भी इस मामले में संपर्क करेगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। मैगी नूडल्स पर जो पैकेजिंग डेट डाला गया है वह मई 2024 का है। इसके अलावा पैकेट की एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 है। इस स्थिति को देखते हुए, यह आशंका जताई जा रही है कि उत्पाद के निर्माण या पैकिंग के दौरान कहीं कोई चूक तो नहीं हुई, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।

Also Read…

पैरों में पूरे दिन जूते-चप्पल पहनने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं, हो जाएं सावधान

राहुल ने चल दी चाल… सिखों के लिए कह दी ऐसी बात, जिससे फिर से देखने को मिल सकता हिंसा!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन