Inkhabar logo
Google News
राखी के बिना मेरी कलाई सुनी … बहन न होने पर छोटे बच्चे ने लिखा इमोशनल लेटर

राखी के बिना मेरी कलाई सुनी … बहन न होने पर छोटे बच्चे ने लिखा इमोशनल लेटर

नई दिल्ली: रक्षाबंधन 19 अगस्त को है. भाई-बहन का यह त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं, बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी कोई बहन नहीं है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन कई भाइयों की कलाई सूनी रह जाती है. उस दिन उसे अपनी बहन के न होने की याद आती है. ऐसे ही एक बच्चे की चिट्ठी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिनकी कोई बहन नहीं है और उन्होंने अपने पत्र के जरिए उन सभी बहनों से अनुरोध किया है कि इस रक्षाबंधन पर कोई भी उन्हें राखी बांध सकता है. वह किसी का भी बड़ा भाई बनने को तैयार हैं.

बच्चे ने क्या लिखा?

बच्चे ने अपना पत्र लिखने के बाद उसे अपनी सोसायटी के नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया. बच्चे ने अपने लेटर में लिखा है- ”हैलो, मेरा नाम हर्ष है, मैं चौथी क्लास में पढ़ता हूं और मेरी कोई बहन नहीं है. मेरे दादाजी कहते हैं कि कोई भी मेरी बहन बन सकता है, लेकिन मेरे स्कूल में सभी लड़के हैं.” कृपया कोई मुझे राखी बांध दे ताकि मैं भी बड़ा भाई बन जाऊं लेकिन मैं अपनी किंडर जॉय को नहीं दूंगा. आप सी विंग में आकर मुझे शुभकामनाएं दे सकते हैं.” इसके साथ ही बच्चे ने अपने दादाजी का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि आप इस नंबर पर भी मुझे शुभकामनाएं दे सकते हैं.

This is soooo cute 😭😭 (I saw this in my society today) pic.twitter.com/dFc1OIkmfY

— Ananya Singh (@emo_ananya) August 16, 2024

लोगों ने कमेंट कर दिखाया प्यार

बच्चे के इस लेटर को अनन्या सिंह @emo_ananya नाम की यूजर ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है और लिखा है- ”यह बहुत प्यारा है, यह लेटर मैंने आज अपनी सोसायटी में देखा.” बच्चे के इस वायरल लेटर को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. लेटर के वायरल होते ही लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. राखी पर इस बच्चे की कलाई सूनी न रहे इसके लिए कई लड़कियां इस बच्चे की बहन बनने को तैयार हैं. रिया श्रीवास्तव नाम की यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ”मैं उनकी बड़ी बहन बनना चाहूंगी.” @kurket__13 नाम के यूजर ने लेटर पोस्ट करने वाली अनन्या सिंह को टैग करते हुए लिखा कि कृपया उस प्यारे बच्चे को राखी बांधें और उसे ढेर सारा प्यार दें.

Also read…

 

हड़ताल पर गए भगवान, क्या हैं प्रर्दशन कर रहे डॉक्टरों की 5 मांगें

Tags

emotional letter of a childemotional letter of a child went viralinkhabarrakhirakhi ka tyohaarRAKSHABANDHAN FESTIVALrakshabandhan kab hai
विज्ञापन