Lions: शेर (Lion) को देखकर इंसान तो दूर जंगल के दूसरे खूंखार जानवर भी अपना रास्ता बदल लिया करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि जंगल का यह खूंखार शिकारी अपने शिकार बुरी तरह चीर-फाड़ कर रख देता है और फिर अपना निवाला बना लेता है. हमको इंटरनेट पर अक्सर ऐसे दिल दहला देने वाले नजारे देखने को मिलते रहते हैं, जिसे देख रूह कांप उठती है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर दिल की धड़कनें बढ़ रही हैं. इस वीडियो में देख जा सकता है कि एक बाइक सवार शख्स बड़े ही आराम से जंगल के कच्चे रास्ते पर बैठे दो शेरों (Lions) के बीच से गाड़ी लेकर गुजरता हुआ दिखाई देता है. उस शख्स के बाइक की रफ्तार देखकर एक मिनट के लिए तो खुद शेर भी चौंक उठते हैं.
इस समय इंस्टाग्राम पर वायरल इस चंद सेकेंड के शॉक्ड कर देने वाले वीडियो को देखकर लोगों की सासें अटक रही हैं. इस वायरल वीडियो में दो शेरों (Lions को जंगल के कच्चे रास्ते पर दो शेरों बैठे देखा जा सकता है, जिनके कुछ फीट दूरी से एक शख्स बाइक पर सवार होकर बड़ी आसानी से निकलता हुआ दिखाई देता है. जबकि वहीं पर सफारी जीप भी खड़ी हुई नजर आ रही है, जो शेरों (Lions के गुजरने का इंतजार कर रही है. जब यह जीप इंतेजार कर रही होती है तभी बाइक सवार दोनों शेरों के बीच से आसानी से पार हो जाता है. आस पास मौजूद सभी एक टक बसे उसको देखते रह जाते हैं. सबसे अच्छी बात ये रही कि शेरों ने न तो बाइकर पर हमला किया और न ही उसका शिकार करने की कोशिश की.
वायरल होने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildtrails।in नाम के अकाउंट की तरफ से शेयर किया गया है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीका के किसी नेशनल पार्क का है, जो इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखने वाले एक यूजर ने लिखा, बाइकर बता रहा है कि शेरों के बीच से गुजरकर जंगल सफारी का रोमांच आनंद लें. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, शेर कह रहे होंगे- गजब बेइज्जती है. इसी तरह तीसरे यूजर ने लिखा, लगता है शेरों को भी बाइकर्स से डर लगता है.
ये भी पढ़ें- जंगली सूअर को देख तेंदुए ने की जमकर तैयारी, मौका मिलते ही टूट पड़ा बेरहम शिकारी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले…
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…