नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. वहीं जंगल की रानी शेरनी को कहा जाता है. शेरनी भी शेर की तरह ताकतवर और खतरनाक शिकारी मानी जाती हैं, जो बड़े ही बेरहमी से अपने शिकार को मौत के घाट उतार देती है.
इसलिए उनके सामने आने से हर जानवर थर-थर कांपता है. वहीं इसी बीच इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अकेला नेवला तीन शेरनियों का मुकाबला करते हुए नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेवला तीन शेरनियों पर भारी पड़ रहा है. वहीं आप ये भी देखेंगे की शेरनियां नेवले से लड़ नहीं पा रही है.
वहीं जब आगे वीडियो को देखयेगा, तो मालूम होगा कि नेवला पहले एक शेरनी पर हमला करने का सोचता है. इस दौरान वो अपने आपको पंजो से रोक लेती है. हालांकि बचने के बाद वो इस कदर भागती है, मानो कि वो शेरनी नहीं, बल्कि बिल्ली हो. ये देखने के बाद नेवले में हिम्मत और बढ़ जाती है और वो उछल-उछल कर शेरनियों पर हमला करना शुरू कर देता है. हालांकि वहां पर दूसरी भी शेरनी खड़ी रहती है, लेकिन वो भी इस मंजर को देखने के बाद लड़ने का हिम्मत नहीं कर पाती है.
वीडियो को एक्स पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो को काफी लोगों ने पसंद भी किया है और शेयर भी कर रहे हैं. वहीं लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे की नेवला अपने बच्चों को बचा रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा है कि मौत के वक्त किसी भी जीव के अंदर हिम्मत आ जाती है.
ये भी पढ़ें: दुल्हा ने ऐसा शादी में क्या कर दिया, जो दुल्हन ने सात फेरे लेने से किया इनकार….
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…