Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चलती बाइक पर बना रहे थे रील, फेमस होने के चक्कर में गंवा बैठे जान, वीडियो देखकर कांप जाएंगे….

चलती बाइक पर बना रहे थे रील, फेमस होने के चक्कर में गंवा बैठे जान, वीडियो देखकर कांप जाएंगे….

मुंबई: हमारे देश में रील बनाने का लोगों का एक अलग ही फैशन चढ़ा हुआ है. कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा देते हैं. दरअसल, इस बार भी इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के बीड़ बाईपास से सामने आया है. जहां धुले-सोलापुर हाईवे पर एक मूविंग बाइक पर रील बनाते […]

Advertisement
Life lost while making reel, video goes viral
  • July 7, 2024 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: हमारे देश में रील बनाने का लोगों का एक अलग ही फैशन चढ़ा हुआ है. कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा देते हैं. दरअसल, इस बार भी इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के बीड़ बाईपास से सामने आया है.

जहां धुले-सोलापुर हाईवे पर एक मूविंग बाइक पर रील बनाते समय दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी. इस हादसे में एक की तो मौके वारदात पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

 

 सड़क पर गिर जाते हैं

 

इस घटना के वीडियो में आप देख सकते है कि, दोनों युवक बाइक पर रील बना रहे थें, तभी उनका बाइक उनके कंट्रोल में नहीं होता है और वे सड़क पर गिर जाते हैं. हालांकि, इस हादसे की असल वजह यह थी कि, वे लोग सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे थें. इसलिए ऐसा करने पर उन दोनों ने अपनी जान गंवा बैठें.

 

 

लोग नजर अंदाज करते हैं

 

हमें बार-बार प्रशासन ये कहती है कि, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें. लेकिन, कुछ लोग उनकी बतों को नजरअंदाज कर देते हैं. इस वजह से इस तरह का हादसा होता है. बता दें कि, इस वीडियो को @1n7MAb8AWsSmze5 के एक्स अकाउंट से शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: कबड्डी खेलने के लिए महिलाओं ने पहनी साड़ी, तभी दिखा कुछ ऐसा नज़ारा, देखें वीडियो….

 

Advertisement