नई दिल्ली: आपने कई बार सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे. वहीं आज जो मैं आपको वायरल वीडियो दिखाऊंगा तो, शायद आपकी हंसी रुक न पाए. लेकिन शुरुआत करने से पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं. लड़का हो या लड़की शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. वहीं अगर आपको दुल्हा और दुल्हन का अलग अंदाज दिखे तो क्या कहेंगे. जी हां, ऐसा ही कुछ एक शादी समारोह में हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ धुम भी मचाया हुआ है.
लात और थप्पड़ की हुई बारिश
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि शादी के बंधन में बंधे नये जोड़े को एक दूसरे को रसगुल्ला खिला रहे हैं. यह वीडियो आपको शुरुआत में सामान्य लग सकता है, लेकिन जैसे ही वीडियो के कुछ सेकेंड्स पार होते है, तो यह शांत सा दिखने वाला वीडियो लात और थप्पड़ की बारिश में तब्दील हो जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि जो लात और थप्पड़ की बारिश होने लगी. तो आपको बता दें कि शादी के बाद यह जोड़ा एक दूसरे को रसगुल्ला खिला रहें थें, जिस दौरान दुल्हन भड़क जाती है और दूल्हे पर लात और थप्पड़ की बारिश कर डालती है.
ये भी पढ़ें: ससुर ने ऐसा क्या देखा? जो अपनी ही पत्नी का कराना पड़ा दामाद से शादी, देखें वीडियो यहां….
ये भी पढ़ें: धुआं निकालने के लिए इस्तेमाल की गई Dry Ice, बर्फ समझकर खाने पर बच्चे की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल