मुंबईः हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम गली-कूचों पर आवारा कुत्तों को घायल होते हुए, बीमार होते हुए देखते हैं लेकिन चाह कर भी उनकी मदद नहीं कर पाते हैं. कई बार समय से मदद ना मिल पाने के कारण ये कुत्ते काल के गाल में समा जाते हैं. लेकिन अब आप उनकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक ऐप अपलोड करना है. Let it Wag नाम के इस एप से आप ना सिर्फ इन जानवरों की मदद कर सकते हैं बल्कि अगर आप चाहें तो इसे एडॉप्ट भी कर सकते हैं.
इसकी शुरुआत तब हुई जब इसके संस्थापक यश सेठ को रास्ते में एक घायल पड़ा हुआ कुत्ता मिला. सेठ ने उस कुत्ते की मदद करनी चाही, लेकिन उन्हें इस दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. घायल कुत्ते के लिए आस-पास कोई भी एंबुलेंस और वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं थी. कुत्ते के इलाज के लिए सेठ को 4-5 घंटे तक दर-बदर भटकना पड़ा. इस दौरान घायल कुत्ते की फोटो लेकर सेठ ने अपने फेसबुक वॉल पर डाली और मदद की गुहार लगाई. इसका उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला. कई पशु-प्रेमी लोग फिर कुत्ते की मदद के लिए आगे आए.
सेठ बताते हैं कि इसी से ही उन्हें Let it Wag एप बनाने का आइडिया मिला. इस एप के सहारे लोग घायल कुत्ते की फोटो अपलोड कर उसकी मदद कर सकते हैं. कुत्ते की मदद करने के इच्छुक स्थानीय पशु-प्रेमी लोग एप के सहारे घायल कुत्ते के पास पहुंचते हैं और उनकी मदद करते हैं. यह एप ना सिर्फ कुत्तों की मदद करता है बल्कि अगर कोई चाहें तो इस एप के सहारे कुत्तों को एडॉप्ट भी कर सकता है. इसके अलावा इस एप के जरिए आप जानवरों के लिए आर्थिक मदद, रक्त दान, कुत्तों के लिए आशियाना तलाशना, उनके लिए दूध की व्यवस्था करना, मेडिकल सुविधाओं आदि भी कर सकते हैं. आप को इसके लिए अपने एंड्रायड डिवाइस में गूगल एप के जरिए यह एप डाउनलोड करना होगा. इस एप की एक और खासियत ये है कि इसके जरिए सिर्फ कुत्तों नहीं बल्कि अन्य जानवरों की भी मदद की जाती है. अब तक इस एप के 209 कुत्तों, 12 बिल्लियों, 3 उल्लूओ और 9 कबूतरों की मदद की गई है. 2 कुत्तों को इस एप के जरिये एडॉप्ट भी किया गया है.
कुत्ते और शेर के बीच ऐसी दोस्ती देखकर आपको फिल्म शोले के जय-वीरू याद आ जाएंगे
Viral Video: हाईवे पर युवक का हुआ मौत से सामना, चलती बाइक पर झपटा सांप
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों…
रविवार सुबह दिल्ली में कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में उड़ान…
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा- मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दिए गए ज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना…
5 जनवरी 2025 के राशिफल के अनुसार, कुछ राशियों के जातकों को राहु के प्रभाव…
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह घने…
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक में चार शव…