सोये हुए कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: इंटरनेट पर तमाम तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक तेंदुआ दबे पांव युवक के निकट पहुंचता है. उस व्यक्ति के पास नीचे सो रहे कुत्ते को दबोचकर अचानक […]

Advertisement
सोये हुए कुत्ते को मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, देखिए वीडियो

Deonandan Mandal

  • May 19, 2023 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इंटरनेट पर तमाम तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक तेंदुआ दबे पांव युवक के निकट पहुंचता है. उस व्यक्ति के पास नीचे सो रहे कुत्ते को दबोचकर अचानक वहां से भाग जाता है. आवाज सुनकर सो रहे व्यक्ति की आंख खुलती है तो अपनी आंखों के सामने तेंदुए को देख वह बहुत डर जाता है।

बिना शोर किए चारपाई के पास पहुंचता है तेंदुआ

इस वीडियो में तेंदुए के शिकारी अंदाजा को देख हर कोई हैरान हो रहा है. तेंदुआ बिना शोर किए दबे पांव शिकार के पास पहुंचकर एक ही झपट्टे में खेल समाप्त कर देता है. चारपाई पर सो रहा व्यक्ति तेंदुए की चंगुल से बाल-बाल बचता नजर आ रहा है. इस वीडियो में देख सकते है कि खुली जगह पर ट्रक खड़ा है और उसके आसपास कुछ लोग चारपाई लगाकर उस पर सोए हुए हैं। वहीं चारपाई से कुछ ही दूरी पर एक कुत्ता सोया हुआ है. रात के समय में एक तेंदुआ ट्रक के निकट आकर सारी स्थितियों पर नजर डालता है. जब तेंदुए को भरोसा हो जाता है कि यहां पर मौजूद व्यक्ति या कुत्ता जागा हुआ नहीं है तो वह दबे पांव कुत्ते की तरफ आगे बढ़ता है और बिना शोर किए तेंदुआ चारपाई के करीब पहुंचता है. इसके बाद कुत्ते को दबोचकर तेंदुआ वहां से चला जाता है। आवाज सुनकर जैसे ही युवक की आंख खुलती है. उसके पास में सोए लोग कुत्ते को दबोचकर तेंदुए को ले जाते देख घबरा जाते हैं. उसे यकीन नहीं होता कि वह तेंदुए के चंगुल से बच गया ।

इस वीडियो को @neha_panchamiya नाम के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अपलोड होने के बाद अबतक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 2 मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते की प्रतिक्रिया की कमी जब तक वह पकड़ा नहीं गया, शायद यह इंगित करता है कि उसने ‘खतरे’ का पता लगाने के लिए अपनी ‘प्राकृतिक क्षमताओं’ को खो दिया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement