Trending News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में गुरुवार को लोग उस समय ड़र गए जब एक तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में घुसकर मुर्गी को दबोचते हुए कैमरे में पकड़ा गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी मुर्गी पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। क्षेत्र में तेंदुआ होने की जानकारी ने वन विभाग को इलाके में निगरानी में इजाफा करने पर मजबूर कर दिया है।
वायरल हो रही इस वीडियो में आप तेंदुए को चुपके से घर में दाखिल होते हुए देख सकते हैं, वहीं दूसरी ओर मुर्गी तकरीबन 10 फीट ऊंची दीवार पर बैठी हुई है। अगले ही क्षण तेंदुआ छलांग लगाकर मुर्गी पर हमला करता है। हालांकि, मुर्गी किसी तरीके से दूसरी तरफ कूदकर खूंखार शिकारी से खुद को बचा लेती है। लेकिन तेंदुआ उस पर दोबारा अटैक करता है और मुंह में दबोचकर वहां से निकल जाता है।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल है। इलाके में रह रहे लोगों का कहना है कि मुर्गी की आवाज सुनकर तेंदुए ने उस पर हमला किया होगा, क्योंकि वह सुबह के वक्त ज्यादा आवाज करती हैं। इससे भूखा तेंदुआ उसकी तरफ आकर्षित हुआ होगा और फिर हमला कर दिया होगा।
यह भी पढ़े-
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…