Advertisement

तेंदुए ने हिरण पर ऐसा मारा झपट्टा, देख के उड़ गए लोगों के होश, देखें वीडियो यहां….

नई दिल्ली: जंगल में खतरनाक बहुत सारे जानवर होते हैं, जो कि किसी भी समय इंसान को मौत के घाट उतार सकते हैं, लेकिन अगर कभी बात होती है सबसे बेरहम जानवर की तो, उसमें सबसे पहला नाम तेंदुए का आता है. जिस चालाकी के साथ तेंदुआ अपने शिकार को शिकार करता है, अगर आप […]

Advertisement
तेंदुए ने हिरण पर ऐसा मारा झपट्टा, देख के उड़ गए लोगों के होश, देखें वीडियो यहां….
  • May 20, 2024 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: जंगल में खतरनाक बहुत सारे जानवर होते हैं, जो कि किसी भी समय इंसान को मौत के घाट उतार सकते हैं, लेकिन अगर कभी बात होती है सबसे बेरहम जानवर की तो, उसमें सबसे पहला नाम तेंदुए का आता है. जिस चालाकी के साथ तेंदुआ अपने शिकार को शिकार करता है, अगर आप देख लीजिएगा तो आप हैरान रह जाएगा.

जंगल में जानवरों के बीच की फूड चेन की अगर बात करें तो, उनकी फूड चेन ऐसी होती है कि उनकी जान को हमेशा खतरा रहता है. यही वजह है कि हर जानवर इस सोच में रहता है कि उसकी जान बच जाए.

 

हिरण पेड़ के नीचे है

 

बता दें कि यहां जीत का एक ही नियम है और वो है ताकत. जिसके पास ज्यादा ताकतवर होता है, उसी की ही जंगल में जीत होती है. वहीं इसी से जुड़ा तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बेहद खतरनाक तरीके से एक हिरण का शिकार किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक हिरण को पेड़ के नीचे देखा जा सकता है,लेकिन शायद वो ये नहीं जानता था कि तेंदुआ उसी पेड़ के नीचे घात लगाए बैठा हुआ है.

वहीं मौका पाते ही तेंदुआ छलांग लगाता है और हिरण के ऊपर कूद जाता है और उसको दबोच के खाने की पूरी कोशिश करता है. उधर हिरण आपने आप को बाचने के लिए काफी कोशिश करता है, लेकिन वो तेंदुए से अपने आप को छुड़ा नहीं पाता है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nature Is Metal (@natureismetal)

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. बता दें कि अभी तक इस वीडियो को लाखों से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक भी आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि वीडियो कितना डरावना है. तो दूसरे ने तेंदुए की तारीफ भी की है.

 

 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में आंटी-लड़की में हुई भयंकर लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement